Friday, November 15, 2024
MPNation

हरदा फैक्ट्री ब्लास्ट में CM बोले- ऐसी कार्रवाई होगी कि लोग याद रखेंगे; कलेक्टर-एसपी हटाए

CM said in Harda factory blast - such action will be taken that people will remember; Angry people blocked the road, Harda Fire Crackers Blast, kalluram news, Harda, CM MOhan Yadav, Jitu Patawari
हरदा पहुंचे सीएम से नहीं मिलने देने पर लोगों ने चक्काजाम कर दिया।

हरदा। हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में बुधवार को CM डॉ. मोहन यादव ने कहा- दोषियों को ऐसी सजा देंगे कि लोग याद रखेंगे। इसके बाद  शाम को पहले एसपी संजीव कुमार कंचन और उसके कुछ देर बार कलेक्टर ऋषि गर्ग को भी हटा दिया गया। साथ ही, कारखाना निरीक्षक एवं सहायक संचालक, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा नवीन कुमार बरवा को निलंबित भी कर दिया है।

कलेक्टर ऋषि गर्ग को उपसचिव, मध्यप्रदेश शासन बनाया गया, जबकि एसपी संजीव कुमार को पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक पदस्थ किया गया है। नई पदस्थापना होने तक सीईओ जिला पंचायत हरदा रोहित सिसोनिया को हरदा कलेक्टर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

ब्लास्ट के करीब 26 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। बुधवार दोपहर चले रेस्क्यू में 184 लोगों को सुरक्षित निकाला गया। नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर के मुताबिक हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है। वहीं, फैक्ट्री के 51 मजदूरों समेत 217 लोग घायल हो गए। मृतकों में एक की शिनाख्त नहीं हुई है।

बुधवार को सीएम डॉ. मोहन यादव ने हरदा पहुंचकर घायलों का हाल जाना। सीएम ने कहा कि मामले में ऐसी कार्रवाई करेंगे कि लोग याद रखेंगे। इधर, उमा भारती ने इसे आतंकी साजिश की आशंका करार दिया है। सीएम के इस बयान के बाद हरदा एसपी संजीव कंचन को हटा दिया गया। उन्हें पीएचक्यू में तैनात किया गया है।

हरदा में नाराज लोगों ने चक्काजाम कर दिया। दरअसल, लोग सीएम से मिलना चाह रहे थे, लेकिन अफसरों ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद लोग नाराज हो गए।

आरोपियों को जेल भेजा गया

आरोपी राजेश अग्रवाल, सोमेश अग्रवाल और रफीक खान उर्फ मन्नी पटेल को बुधवार को सीजीएम कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी राजेश अग्रवाल ने घटना के बाद तीसरे आरोपी रफीक खान उर्फ मन्नी पटेल के साथ लगातार कई बार मोबाइल पर बात की थी।

CM said in Harda factory blast - such action will be taken that people will remember; Angry people blocked the road, Harda Fire Crackers Blast, kalluram news, Harda, CM Mohan Yadav, Jitu Patawari
तीनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने राजेश की मोबाइल डिटेल में मिले कॉल के आधार पर रफीक को आरोपी बनाया है। वहीं, जिन अन्य लोगों से घटना के बाद आरोपी राजेश अग्रवाल ने बात की थी, उनसे भी पुलिस पूछताछ कर रही है।

बहुत ज्यादा था मलबे का टेम्प्रेचर

कमिश्नर ने बताया कि मलबा हटाया गया है। यह बहुत गर्म था। जिस पर 32 फायर ब्रिगेड वाहनों से पानी डाला किया गया। करीब 12 पोकलेन मशीन की मदद से उसे हटाया गया है। छतों के कांक्रीट को तोड़कर क्लियर किया गया है। करीब एक हजार कर्मचारी काम में जुटे थे।

उमा भारती ने जताई आतंकी साजिश की आशंका

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने इसे आतंकी साजिश की आशंका बताया। उन्होंने कहा- ‘हरदा हमेशा से सिमी का गढ़ रहा है। अवैध स्थान पर इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री का होना जांच का विषय है। इलाके में पहले भी सिमी के लोगों की गतिविधियां रही हैं।’

CM said in Harda factory blast - such action will be taken that people will remember; Angry people blocked the road, Harda Fire Crackers Blast, kalluram news, Harda, CM Mohan Yadav, Jitu Patawari
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को हरदा पहुंचकर घायलों का हाल जाना।

उन्होंने कहा, ‘जब कांग्रेस की सरकार थी, तो स्वर्ण मंदिर में बारूद भरा था।’

पूर्व मंत्री बोले- आरोपियों से हमारा वास्ता नहीं

पूर्व मंत्री कमल पटेल ने कहा- हमने दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस हम पर आरोप लगा रही है। हमारा दोषियों से वास्ता नहीं है। ये कांग्रेस के पदाधिकारी हैं। मुन्ना पटेल पार्षद है, पीपलपानी की फैक्ट्री में उनका पार्टनर भाई है। ये वर्तमान कांग्रेस विधायक के भाई हैं। इन्होंने चुनाव में उनका काम किया, तो हमारे कैसे हो सकते हैं। हमने तो पहले इन पर एफआईआर दर्ज करवाई थी। फैक्ट्री सील करवाई थी। इनके लाइसेंस निरस्त करवाए। इनको 10-10 साल की सजा हुई।

सीएम डॉ. मोहन बोले- हरदा की घटना में हमारी परीक्षा थी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, हरदा की घटना में हमारी परीक्षा थी, लेकिन वाकई वह विस्फोट अगर दो हिस्सों में नहीं होता, तो पता नहीं क्या होता, क्योंकि अलार्मिंग टाइप विस्फोट हुआ। जिसके कारण काफी लोग वहां से निकल चुके थे। हम कैबिनेट की बैठक में थे। जैसे ही, समाचार आया तो तुरंत सरकार जो कर सकती थी, वो किया। ऐसी घटनाओं पर किसी का बस नहीं चलता। हमने वरिष्ठ मंत्री को वहां भेजा। एंबुलेंस और सारा प्रबंध जो हम कर सकते थे, सब किया।

CM said in Harda factory blast - such action will be taken that people will remember; Angry people blocked the road, Harda Fire Crackers Blast, kalluram news, Harda, CM Mohan Yadav, Jitu Patawari
लगातार 26 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इसमें 184 लोगों को निकाला गया।

हरदा हादसे की टाइमलाइन

  • मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ।
  • घायलों को हरदा, नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर के अस्पताल लाया गया।
  • मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे को लेकर आपात बैठक बुलाई।
  • सरकार ने आपदा प्रबंधन समिति और जांच समिति का गठन किया।
  • मंगलवार रात को फैक्ट्री मालिक समेत 3 लोगों की गिरफ्तार किया।
  • रातभर में भी रेस्क्यू ऑपरेशन चला, मौके पर मलबा हटाया गया।
  • बुधवार दोपहर करीब 2 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन कंप्लीट हो गया।
  • प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी अस्पताल में घायलों से मिले।
  • कांग्रेस ने मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ के मुआवजे की मांग की।
  • सीएम डॉ. मोहन यादव ने हरदा जाकर घायलों का हाल जाना।
  • सीएम यादव ने कहा- ऐसी कार्रवाई करेंगे कि लोग याद रखेंगे।
  • सीएम ने नहीं मिलने देने से नाराज लोगों ने चक्काजाम कर दिया।
  • आरोपी राजेश अग्रवाल, सोमेश अग्रवाल, रफीक खान को जेल भेजा।
  • हादसे के करीब 31 घंटे के बाद एसपी संजीव कुमार को हटा दिया।

हरदा हादसा एक नजर में
– 9 लोगों की अस्पताल में मौत
– 1 का शव NDRF ने मलबे से निकाला
– 1 घायल की भोपाल लाते समय मौत
– 204 लोग घायल
– 51 गंभीर घायल रेफर
– 60 से ज्यादा घरों में लगी आग
– 100 से ज्यादा मकान खाली कराए

पूर्व कांग्रेस सांसद यादव ने चार सवाल किए

सवाल जो प्रदेश की जनता जानना चाहती है…

  • फैक्ट्री के मालिक के सत्तारूढ़ पार्टी से क्या संबंध है एवं फैक्ट्री मालिक को हरदा के किस नेता का संरक्षण प्राप्त है?
  • ब्लैक लिस्टेड होने के बाद भी आबादी क्षेत्र में पटाखा फैक्ट्री कैसे संचालित हो रही थी?
  • फैक्ट्री मालिक और संरक्षण देने वालों के खिलाफ सरकार NSA के तहत कार्रवाई करेगी ?
  • जब फैक्ट्री अवैध थी तो इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री कहाँ से आई ?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *