Friday, December 13, 2024
MPNationPolitics

CM डॉ. मोहन यादव बोले- अयोध्या का आमंत्रण ठुकरा कर गलती कर रहे; फिर से विचार करें

CM Dr. Mohan Yadav said – You are making a mistake by rejecting the invitation to Ayodhya; think again, CM Dr. mohan yadav, shahdol, ayodhya ram mandir, MP news, kalluram news
मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार को शहडोल पहुंचे।

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राम मंदिर आमंत्रण को लेकर विपक्षी दलों को सलाह दी है। उन्होंने शनिवार को शहडोल में कहा कि जो लोग 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को नकार रहे हैं। उन्हें फिर से विचार करना चाहिए। आमंत्रण ठुकरा कर वे फिर गलती कर रहे हैं।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने शहडोल में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शुभारंभ किया। साथ ही, आभार यात्रा के रूप में रोड शो भी किया। इसके बाद सभा को संबोधित किया।

सीएम की नसीहत- फिर विचार करें विपक्षी दल

सीएम ने कहा- यह लोग भगवान राम के मंदिर के आमंत्रण को ठुकरा रहे हैं। पता नहीं ये कौन से जमाने के लोग हैं, क्या सोचते हैं। भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर को, वह भी अयोध्या के अवसर को ये लोग नकार रहे हैं। इन्होंने पहले भी गलत बोला था। आज भी आमंत्रण ठुकरा कर फिर गलती कर रहे हैं।

डॉ. यादव ने कहा कि ‘मैं निवेदन करना चाहता हूं कि अभी भी समय है। 22 जनवरी में बहुत समय है, विचार करना चाहिए। जिन-जिन लोगों ने निर्णय किया है, जो राम मंदिर के निर्माण को और प्राण प्रतिष्ठा को नकार रहे हैं, यह वर्तमान की पीढ़ी, भारत के समस्त बहुसंख्यक समाज के लिए निश्चित रूप से सोचने वाला विषय है। राजनीति होती रहेगी, लोकतंत्र का तकाजा है, विचारों की अभिव्यक्ति है, विचार की मतभिन्नता हो सकती है, लेकिन कोई संस्कृति को नकार दे, यह दुर्भाग्य होगा।

अयोध्या जाने वाले भक्तों का करेंगे अभिनंदन

सभा में सीएम ने कहा कि अयोध्या जाने वाले भक्तों का अभिनंदन किया जाएगा। सीएम ने कहा कि जो भी भक्त प्रदेश की धरती से गुजरेगा, उनका स्वागत करेंगे।

सीएम ने यहां हितग्राहियों को याेजनाओं के प्रमाण पत्र बांटे। सीएम ने कहा कि नई शिक्षा नीति में उन सभी चीजों को समाहित किया गया है, जिनकी वजह से भारत का इतिहास जाना जाता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *