Sunday, July 27, 2025
MPPolitics

कमलनाथ के करीबी दीपक सक्सेना के बेटे अजय सक्सेना भाजपा में शामिल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के समर्थकों ने छोड़ी कांग्रेस

Ajay Saxena, son of Deepak Saxena, close to Kamal Nath, joins BJP, supporters of former opposition leader Ajay Singh leave Congress, Kalluram News, Politics, MP BJP, Today Updates, Loksabha Election 2024
पूर्व प्रोटेम स्पीकर दीपक सक्सेना के बेटे अजय सक्सेना ने गुरुवार को भाजपा जॉइन कर ली।

भोपाल। कांग्रेस टूट का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार को पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के समर्थक और पूर्व सांसद देवराज सिंह, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सुधीर सिंह तोमर, नागौद के पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह समेत कांग्रेस के कई नेताओं और कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गए।

भोपाल में प्रदेश भाजपा कार्यालय में CM डॉ. मोहन यादव, BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इन नेताओं को सदस्यता दिलाई।

छिंदवाड़ा में पूर्व सीएम कमलनाथ के करीबी पूर्व प्रोटेम स्पीकर दीपक सक्सेना के बेटे अजय सक्सेना ने भी भाजपा जॉइन कर ली। वहीं, दीपक सक्सेना भी 27 मार्च को पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं। उन्होंने गुरुवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया।

दीपक सक्सेना ने कमलनाथ को पत्र लिखकर इस्तीफे की जानकारी दी। पत्र में पुराने संबधों का हवाला दिया है। उन्होंने लिखा- ‘वर्तमान परिस्थिति में मैं अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर सकूंगा, जिसके कारण मैं विधायक प्रतिनिधि एवं संगठन के सभी पदों से त्यागपत्र दे रहा हूं।’

Ajay Saxena, son of Deepak Saxena, close to Kamal Nath, joins BJP, supporters of former opposition leader Ajay Singh leave Congress, Kalluram News, Politics, MP BJP, Today Updates, Loksabha Election 2024
अजय सक्सेना के साथ 200 समर्थकों ने भाजपा की सदस्यता ली।

रीवा के पूर्व सांसद देवराज ने छोड़ी पार्टी
भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया के समर्थक और रीवा के पूर्व सांसद देवराज सिंह, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सुधीर सिंह तोमर, नागौद के पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह ने समर्थकों के साथ BJP की सदस्यता ली। भोपाल में प्रदेश भाजपा कार्यालय में CM डॉ. मोहन यादव, BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस नेताओं को BJP की सदस्यता दिलाई।

गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज कराने की तैयारी
बीजेपी जॉइनिंग टोली के संयोजक नरोत्तम मिश्रा ने कहा- ‘देश में एमपी पहला राज्य है, जहां इतनी बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। होली के बाद बूथस्तर पर ये अभियान चलाया जाएगा। हम इसे रिकॉर्ड को गिनीज बुक में दर्ज कराएंगे।’ उन्होंने कहा कि अभी तक 14 हजार से अधिक कांग्रेसियों ने बीजेपी की सदस्यता ली है।

दीपक ने कमलनाथ के लिए खाली की थी सीट

2018 में कांग्रेस सत्ता में आई और कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाया गया, तब वे विधानसभा सदस्य नहीं थे। उनके लिए प्रोटेम स्पीकर रहे दीपक सक्सेना ने फरवरी 2019 में पद से इस्तीफा देकर छिंदवाड़ा विधानसभा सीट खाली की थी। इसके बाद, उपचुनाव जीतकर कमलनाथ विधायक बने थे।

उस समय कयास लगाए जा रहे थे कि कमलनाथ के लोकसभा से इस्तीफा देने के बाद दीपक सक्सेना यहां से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन कमलनाथ ने बेटे नकुलनाथ को मैदान में उतारा। दीपक सक्सेना तभी से खुद को उपेक्षित महूसस कर रहे थे। इस बीच, बीते महीने जब कमलनाथ और नकुलनाथ के BJP में जाने की अटकलें लगाई जा रहीं थी, तब दीपक सक्सेना ने कहा था- उन्हें भी भाजपा में जाने से गुरेज नहीं है।

Ajay Saxena, son of Deepak Saxena, close to Kamal Nath, joins BJP, supporters of former opposition leader Ajay Singh leave Congress, Kalluram News, Politics, MP BJP, Today Updates, Loksabha Election 2024
गुरुवार को छिंदवाड़ा में कांग्रेस सदस्यों ने भाजपा की सदस्यता ली।

छिंदवाड़ा में रिटायर्ड DIG ने BJP जॉइन की
छिंदवाड़ा में गुरुवार सुबह होटल एकार्ड में रिटायर्ड DIG सुधीर वी लाट, जिला युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सीनियर एडवोकेट प्रसन्न श्रीवास्तव ने BJP जॉइन की। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में समर्थक भी भाजपा में शामिल हुए। लाट 2002 बैच के IPS हैं। वे चंबल रेंज से 4 साल पहले DIG से रिटायर हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *