Friday, December 13, 2024
MP

जबलपुर में NSUI कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प, 30 से ज्यादा कार्यकर्ता गिरफ्तार

Clash between NSUI workers and police in Jabalpur, more than 30 workers arrested, Jabalpur, NSUI Exhibited, Kalluram News
रानी दुर्गावर्ती यूनिवर्सिटी में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

जबलपुर। जबलपुर की रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में बुधवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने जबरन यूनिवर्सिटी में घुसने की कोशिश की, तो पुलिस ने रोकने की कोशिश की। दोनों के बीच झड़प हुई। कार्यकर्ता ने यूनिवर्सिटी के कुलपति को चूड़ियां भेंट करने की कोशिश की। पुलिस ने 30 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।

NSUI के जिलाध्यक्ष सचिन रजक के नेतृत्व में कई कार्यकर्ता दोपहर यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर पहुंच गए। सचिन रजक का कहना है कि विश्वविद्यालय में कई अनियमितताएं हैं। करोड़ों के बजट के बाद भी सुविधाएं मिल पा रहीं। कभी बाइक चोरी हो जाती है, तो कभी एयर कंडीशंड तो कभी अन्य सामान। विश्वविद्यालय प्रबंधन सुरक्षा को लेकर लाखों रुपए खर्च कर सुरक्षा का खोखला दावा करता है।

Clash between NSUI workers and police in Jabalpur, more than 30 workers arrested, Jabalpur, NSUI Exhibited, Kalluram News
पुलिस ने कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।

सचिन रजक समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता विश्वविद्यालय से 100 मीटर पहले रुक गए। वहां से पैदल मुख्य गेट तक पहुंचे। पहले मुख्य गेट पर धरना दिया। चूड़ी लेकर कुलपति डॉ. राजेश कुमार वर्मा को भेंट करने के लिए अंदर घुसने की कोशिश की। इससे पहले पुलिस ने उन्हें रोक लिया। कुछ कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए। पुलिस उन्हें डोली-डंगा कर उठा ले गई। पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग भी किया। इस पर कार्यकर्ता भड़क गए। दोनों के बीच झड़प भी हुई।

चार थानों की पुलिस विश्वविद्यालय के बाहर तैनात हो गई थी। सिविल लाइन, कैंट, ओमती और गोहलपुर पुलिस की टीम के साथ सीएसपी पंकज मिश्रा ने मोर्चा संभाला हुआ था। सीएसपी पंकज मिश्रा के मुताबिक एनएसयूआई के कार्यकर्ता काली चूड़ियां लेकर विश्वविद्यालय के भीतर जाने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *