Monday, July 28, 2025
NationMPPolitics

गुना से सिंधिया, विदिशा से शिवराज सिंह चौहान लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, बीजेपी की पहली लिस्ट में 24 प्रत्याशी घोषित

Scindia from Guna, Shivraj Singh Chauhan from Vidisha will contest Lok Sabha elections, 24 candidates announced in BJP's first list, Loksabha Election 2024, Kalluram News, Jyotiraditya Scindhia, Shivraj Singh Chouhan, Election 2024
वीडी शर्मा को खजुराहो, गुना से सिंधिया और विदिशा से शिवराज सिंह चौहान को टिकट मिला है।

भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को भाजपा ने पहली लिस्ट जारी कर दी है। दिल्ली में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस 195 प्रत्याशियों नामों की घोषणा की गई है। पीएम मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को टिकट दिया गया है। पहली लिस्ट में 34 मंत्री शामिल हैं। लिस्ट में 28 महिलाएं, 47 युवा, 27 एससी, 18 एसटी और 57 ओबीसी प्रत्याशी हैं।

मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 24 सीटों की घोषणा की गई है। इसमें गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया और विदिशा से शिवराज सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, खजुराहो से वीडी शर्मा प्रत्याशी होंगे। भोपाल से प्रज्ञा सिंह ठाकुर का टिकट काटकर आलोक शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है। जबलपुर से आशीष दुबे को मैदान में उतारा है। मध्यप्रदेश में 11 सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया गया है। वहीं, 13 सीट पर रिपीट कैंडिडेट्स हैं।

5 सीटों छिंदवाड़ा, इंदौर, उज्जैन, बालाघाट और धार के लिए अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं।

पढ़िए, MP में कहां से कौन प्रत्याशी होंगे

  • मुरैना- शिवमंगल सिंह तोमर
  • भिंड- श्रीमती संध्या राय
  • ग्वालियर- भारत सिंह कुशवाह
  • गुना- ज्योतिरादित्य सिंधिया
  • सागर- श्रीमती लता वानखेड़ी
  • टीकमगड़- वीरेंद्र खटीक
  • दमोह- राहुल लोधी
  • खजुराहो- वीडी शर्मा
  • सतना- गणेश सिंह
  • रीवा- जनार्दन मिश्र
  • सीधी- राजेश मिश्र
  • शहडोल- हिमाद्रि सिंह
  • जबलपुर- आशीष दुबे
  • मंडला- फग्गन सिंह कुलस्ते
  • होशंगाबाद- दर्शन सिंह चौधरी
  • विदिशा- शिवराज सिंह चौहान
  • भोपाल- आलोक शर्मा
  • राजगढ़- रोडमल नागर
  • देवास- महेंद्र सिंह सोलंकी
  • मंदसौर- सुधीर गुप्ता
  • रतलाम- अनीता नागर सिंह चौहान
  • खरगोन- गजेंद्र पटेल
  • खंडवा- ज्ञानेश्वर पाटिल
  • बैतूल- दुर्गादास उइके

इन सीटों पर बीजेपी ने चेहरे बदले

मुरैना, ग्वालियर, सागर, सीधी, जबलपुर, होशंगाबाद, विदिशा, भोपाल, रतलाम

विधानसभा चुनाव हारे दो सांसदों को टिकट

  • मंडला सांसद और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को फिर टिकट मिला है। वे मंडला की निवास सीट से विधानसभा चुनाव हार गए थे।
  • सतना सांसद गणेश सिंह को फिर से मौका दिया गया है। वे सतना से विधानसभा चुनाव हार गए थे।

गुरुवार को देर रात तक नामों पर हुआ था मंथन

इससे पहले दिल्ली में गुरुवार (29 फरवरी) को भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक हुई थी। शाम को शुरू हुई ये बैठक देर रात करीब सवा 3 बजे तक चली थी। इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा BJP शासित राज्यों के CM भी मौजूद रहे। बैठक में बारी बारी से राज्यों के लोकसभा प्रत्याशियों को लेकर चर्चा की गई थी।

किस राज्य से कितनी सीटों की घोषणा

उत्तरप्रदेश से 51 सीट, पश्चिम बंगाल की 86, मध्यप्रदेश से 24 सीटों की घोषणा हुई। गुजरात- 15, राजस्थान 15, केरल 12, तेलंगाना 9, असम 11, झारखंड 11, छत्तीसगढ़ 11, दिल्ली 5, जम्मू कश्मीर 2, उत्तराखंड 3, अरुणाचल प्रदेश 2, गोवा 1, त्रिपुरा 1, अंडमान-निकोबार 1, दमन 1 सीट पर घोषणा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *