स्टेट लेवल अबेकस कॉम्प्पीटीशन में मास्टर माइंड ग्वालियर के बच्चे अव्वल; सभी 12 बच्चों को मिला गोल्ड मेडल
ग्वालियर। राज्य स्तरीय अबेकस प्रतियोगिता में ग्वालियर की मास्टर माइंड अबेकस (सुश्रुत अबेकस) क्लासेस के बच्चे अव्वल रहे। संस्था के 12 बच्चों में से सभी ने प्राइज जीता। 12 बच्चों में से दो को ट्रॉफी, 11 को गोल्ड मेडल और एक ने सिल्वर मेडल जीता। प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश और राजस्थान डिवीजन के 1500 बच्चों ने हिस्सा लिया।
आयोजन उज्जैन में इंदौर की मास्टर माइंड अबेकस की ओर से किया गया था। सृश्रुत अबेकस क्लासेस की संचालक भावना गोयल ने बताया कि कोरोना के कारण पिछले चार साल से अबेकस की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता नहीं की गई थी।
इस बार उज्जैन में आयोजन किया गया। इस कारण बच्चों में जबर्दस्त उत्साह रहा। इसमें 5 से लेकर 14 साल के बच्चों ने हिस्सा लिया। इसमें बच्चाें को कई तरह के टास्क दिए गए थे।
इन बच्चों ने जीती ट्रॉफी
आव्या गोयल लिंगो-बिगो लेवल 0 पर पहली रनरअप और गोल्ड मेडल जीता।
कुशाग्र मंगल ने लेवल टू में ट्रॉफी और गोल्ड जीता।
इन बच्चों ने जीता गोल्ड मेडल
लेवल 2 में वैदिक शर्मा, रूही जिंदल, लेवल-1 में आकर्ष कुमार, अनिका बंसल, धर्मांश अग्रवाल, मानवी यादव, अक्षत सिंह चौहान, चिराग गोयल ने गोल्ड मैडल जीता। लेवल 0 में निहित अग्रवाल और लेवल 1 में राघव ने सिल्वर मेडल जीता।
दिमाग के लिए वरदान है अबेकस
सुश्रुत अबेकस क्लासेस की संचालक भावना गोयल ने बताया कि जिन बच्चाें को मैथ्स से डर लगता है, उनके लिए यह प्रणाली वरदान है। अबेकस की मदद से मैथ्स बहुत आसान हो जाता है। इससे बच्चों का दिमाग भी विकसित होता है।