लिफ्ट के डक्ट में गिरने से डेढ़ साल के मासूम की मौत, इंदौर में बड़े भाई के साथ खेलते-खेलते हुआ हादसा
इंदौर। इंदौर में डेढ़ साल का मासूम लिफ्ट की डक्ट में गिर गया। डक्ट में भरे पानी में डूबने से बच्चे की मौत हो गई। भरा था। मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम करीब 6 बजे का है। यहां निपानिया में द एड्रेस टाउनशिप में विशाल पटेल, पत्नी, 6 साल के बड़े बेटे शिवा और डेढ़ साल के छोटे बेटे रेयांश के साथ रहते हैं। विशाल शिवालय इंटरप्राइजेस में चौकीदार हैं। शाम को रेयांश भाई के साथ खेलते-खेलते डक्ट में गिर गया।
Child Dies After Falling Into Lift Duct In Indore
लिफ्ट की डक्ट में झांका तो दिखा बच्चा
टीआई तारेश सोनी ने बताया कि शाम करीब साढ़े 6 बजे विशाल एटीएम से पैसे निकालने गए थे। पत्नी किचन में खाना बना रही थी। दोनों बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। कुछ देर बाद विशाल लौटे, तो रेयांश दिखाई नहीं दिया। पहले पत्नी, फिर बड़े बेटे शिवा से पूछा। शिवा ने बताया कि हम दोनों साथ-साथ खेल रहे थे, लेकिन रेयांश कुछ दूर चला गया था।
Child Dies After Falling Into Lift Duct In Indore
विशाल ने पड़ोसियों के साथ मिलकर तलाश शुरू की। इसी दौरान उन्होंने लिफ्ट की डक्ट में झांका तो रेयांश पानी में डूबा दिखाई दिया। वे नीचे आए और रेयांश को पानी से निकालकर बॉम्बे हॉस्पिटल ले गए। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
टीआई सोनी ने कहा- शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया है। पुलिस ने मर्ग कायम करके माता-पिता से पूछताछ की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। विशाल ने बताया कि परिवार मूल रूप से खंडवा के भगवानपुरा गांव का रहने वाला है।
Child Dies After Falling Into Lift Duct In Indore