Sunday, July 27, 2025
MPPolitics

CM शिवराज बोले- कट्‌टरता-अतिवाद बर्दाश्त नहीं, अवैध मदरसों का रिव्यू होगा

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस में लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर भी नजर रखने के लिए कहा। CM ने कहा कि मध्यप्रदेश में कट्टरता और अतिवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अफसरों से कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें, संवेदनहीन और कट्‌टर कमेंट लिखने वालों को पहचानें और जरूरी एक्शन लें। अवैध रूप से चल रहे उन मदरसों और संस्थानों का रिव्यू किया जाएगा, जहां कट्‌टरता का पाठ पढ़ाया जा रहा है।

बैठक में मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, DGP सुधीर सक्सेना मौजूद रहे। उनके अलावा सभी जिलों के SP, DIG, IG से लेकर तमाम पुलिस अधिकारी वर्चुअली जुड़े। बैठक को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- ईद और परशुराम जयंती का त्योहार आ रहा है, इसे लेकर भी मुख्यमंत्री ने बात की है।

ऑनलाइन गैम्बलिंग पर रोक के लिए जुआ अधिनियम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऑनलाइन गैम्बलिंग ऐप पर एक्शन लेने की बात कही है। उन्होंने कहा- ऑनलाइन गैम्बलिंग रोकने के लिए मध्यप्रदेश जुआ अधिनियम 2023 लेकर लाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह बात भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में मीडिया से चर्चा के दौरान कही। लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा बैठक के बाद CM यहां पौधरोपण के लिए पहुंचे थे।

नेता प्रतिपक्ष बोले- एक तरफ बैठक, दूसरी तरफ CMO पर हमला 

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा- एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लॉ एंड ऑर्डर की बैठक ले रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ लहार नगर पालिका के CMO पर हमला किया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये हमला BJP प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा की शह पर BJP प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अम्बरीश शर्मा ने कराया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आपकी कथनी और करनी में सच्चाई है, तो गुंडे पर कार्रवाई करें।

घटनाओं के बाद CM ने बुलाई बैठक

बीते कुछ दिनों में हुई वारदातों के बाद मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था का रिव्यू करने के लिए यह बैठक बुलाई गई थी। कुछ दिन पहले टीकमगढ़ जिले के जतारा थानाक्षेत्र के महेवा चक्र गांव में साइबर क्राइम के एक आरोपी को पकड़ने गई छतरपुर जिले की नौगांव पुलिस पर आरोपियों ने हमला कर दिया था। इसमें थाना प्रभारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मंडला में व्यापारी और उसके बेटे के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट करने का VIDEO सामने आने के बाद भी विपक्ष हमलावर हो गया था। बुरहानपुर, खंडवा में बीते दिनों पैदा हुए हालातों ने भी पुलिस महकमे और प्रशासन को चिंता में डाल दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *