Wednesday, September 25, 2024
MPUtility

एग्जाम हॉल में गाइड रखकर नकल, महर्षि महेश योगी वैदिक यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट यूनियन ने किया हंगामा

Cheating by keeping a guide in the exam hall, student union created ruckus in Maharishi Mahesh Yogi Vedic University, Kalluram News, Jabalpur, Education Updates, MSU Exam, MP News
इस तरह गाइड रखकर नकल की जा रही थी।

जबलपुर। जबलपुर में महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय में MSW की परीक्षाओं में एग्जाम हाल् में गाइड रखकर नकल की जा रही है। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो मध्यप्रदेश स्टूडेंट्स यूनियन (MPSU) के सदस्यों ने बनाया।

कटनी की प्राइवेट यूनिवर्सिटी के MSW फर्स्ट सेमेस्टर के लिए महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकंडरी स्कूल में सेंटर बनाया गया है। यहां बुधवार को 50 से ज्यादा स्टूडेंट्स पेपर दे रहे थे।

नकल की सूचना पर MPSU सदस्य स्कूल पहुंच गए। दावा है कि उन्होंने छात्रों को नकल करते पकड़ा। छात्र गाइड रखकर नकल कर रहे थे। उन्होंने हंगामा करते हुए पेपर कैंसिल करने की मांग की। विजयनगर पुलिस और आधारताल तहसीलदार ने FIR का आश्वासन देकर हंगामे को शांत कराया।

Cheating by keeping a guide in the exam hall, student union created ruckus in Maharishi Mahesh Yogi Vedic University, Kalluram News, Jabalpur, Education Updates, MSU Exam, MP News
नकल की बात पर स्टूडेंट यूनियन ने हंगामा किया।

छात्रों ने पेपर हल करना बंद किया

MPSU के सदस्यों ने जैसे ही VIDEO बनाना शुरू किया, छात्रों ने पेपर हल करना बंद कर दिया। एग्जाम 11 बजे से शुरू होकर 2 बजे समाप्त होना था। छात्र 12 बजे पेपर छोड़कर चले गए।

फर्जी सेंटर बनाकर कराई जाती है नकल

MPSU के अध्यक्ष अभिषेक पांडे ने बताया कि निजी विश्वविद्यालय महर्षि महेश योगी वैदिक, कटनी जिले के करौंदी में है। छात्रों को पास कराने की गारंटी देकर एडमिशन लिया। इसके लिए महर्षि स्कूल (विजयनगर, जबलपुर) में फर्जी तरीके से केंद्र बनाकर यूनिवर्सिटी के एग्जाम कराए जा रहे थे। मैनेजमेंट खुलेआम नकल करा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *