Saturday, September 13, 2025
MPCRIMEUtility

सीबीआई अफसर बताकर रिटायर्ड बैंक अफसर से 51 लाख रुपए ठगे, मनी लॉन्ड्रिंग में फंसाने की धमकी भी दी

Cheated a retired bank officer of Rs 51 lakh by pretending to be a CBI officer and also threatened to implicate him in money laundering, Ujjain News, Today Updates, Kalluram News, Online Fraud, Digital Arrest
रिटायर्ड बैंक अफसर ने शनिवार को थाने में शिकायत की।

उज्जैन। उज्जैन में खुद को सीबीआई अफसर बताकर रिटायर्ड बैंक अधिकारी से बदमाशों ने  51 लाख रुपए से ज्यादा ठग लिए। आरोपियों ने मनी लॉन्ड्रिंग में फंसाने की धमकी दी। सुप्रीम कोर्ट का डर भी बताया।

अधिकारी को गिरफ्तारी का डर दिखाकर दो दिन तक घर में ही डिजिटल अरेस्ट किया। फिर 50 लाख 71 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए।

शक होने पर बुजुर्ग ने शनिवार को माधव नगर थाने में केस दर्ज कराया है। पीड़ित रिटायर्ड बैंक अधिकारी राकेश कुमार जैन (65) हैं। सेठीनगर के पास नीरा हवेली में रहने वाले राकेश एसबीआई में मैनेजर पद से रिटायर हुए हैं।

Cheated a retired bank officer of Rs 51 lakh In Ujjain

बता दें कि एक दिन पहले शुक्रवार को इंदौर में बैंक के रिटायर्ड अफसर को इसी तरह ठगने के मामला सामने आया था। यहां अफसर से 39 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए गए थे। खास है कि दोनों रिटायर्ड अफसरों के नाम राकेश कुमार हैं। इंदौर के अफसर का सरनेम गोयल, उज्जैन के अफसर का सरनेम जैन है।

ऐसे हुई ऑनलाइन ठगी

पुलिस ने बताया- 7 अगस्त की सुबह 11:39 बजे राकेश कुमार जैन के पास मोबाइल नंबर 8653891750 से कॉल आया। कॉलर ने खुद को सीबीआई का अफसर बताया। उनसे मोबाइल नंबर यूज करने के बारे में पूछा। इसके बाद बदमाश ने मोबाइल नंबर बंद करने का झांसा दिया। कार्रवाई के नाम पर फोन दूसरे नंबर पर ट्रांसफर कर दिया। दूसरे ठग ने भी अपना नाम राकेश कुमार बताया। खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताया। बदमाश ने कहा कि आपके आधार कार्ड नं. से एचडीएफसी बैंक मुंबई में खाता खोला गया है। उस खाते से करोड़ों रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध लेन-देन हुआ है। आपकी आईडी से खाता खोला गया है, इसलिए आप संदिग्ध हैं।

Cheated a retired bank officer of Rs 51 lakh In Ujjain

फोन पर भेजा डिजिटल अरेस्ट का लेटर

आरोपियों ने रिटायर्ड बैंक अधिकारी की पारिवारिक और बैंक खातों की जानकारी ली। फिर किसी अशोक गुप्ता का नाम लेकर खातों से करोड़ों रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग होने की बात कही। कहा कि हमें सही अपराधी को पकड़ना है। आप सहयोग करें। घटना के बारे में किसी को भी न बताएं अन्यथा परेशानी में पड़ जाएंगे। ठगों ने मोबाइल नंबर ट्रैस होने की बात भी कही।

इसके बाद किसी फर्जी सीनियर सीबीआई अधिकारी मोहित हांड से 80932-73624 नंबर पर बात करवाई। उन्होंने वाट्सअप पर डिजिटल अरेस्ट का लेटर भेजा। बताया कि सुप्रीम कोर्ट और आरबीआई के नियमों के तहत ये जानकारी साझा नहीं करनी है। तीन साल जेल जाने की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने वीडियो कॉल पर और स्काइप पर रहने को कहा। किसी से भी फोन पर बात करने भी मना कर दिया।

गाजियाबाद में ट्रांसफर हुई राशि

दो दिन तक तक डिजिटल अरेस्ट रहने के बाद बुजुर्ग बातों में आ गए। उन्होंने 50 लाख रुपए की एफडी तोड़कर महाकाल नाम की फर्म के खाते में रुपए जमा करा दिए। ये खाता गाजियाबाद का राजेंद्र नगर बंधन बैंक का निकला।

Cheated a retired bank officer of Rs 51 lakh In Ujjain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *