CBI ने बंसल ग्रुप, NHAI अफसरों के ठिकानों पर की सर्चिंग, 90 लाख कैश मिले; दो और आरोपी गिरफ्तार
भोपाल। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (सीबीआई) ने रिश्वतखोरी मामले में एनएचएआई (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) अफसरों और भोपाल के बंसल ग्रुप के ठिकानों पर सोमवार को सर्चिंग की। इस दौरान बंसल और एनएचएआई अफसरों से 90 लाख रुपए नकद बरामद किए। इस मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।
जांच में खुलासा हुआ है कि बंसल कंस्ट्रक्शन वर्क्स लिमिटेड के डायरेक्टर्स ने कर्मचारियों के जरिए NHAI (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) अफसरों को 2 करोड़ रुपए की रिश्वत दी है। यह रकम NHAI के अफसरों और बंसल ग्रुप के कर्मचारियों से सीबीआई ने बरामद कर ली गई है। इससे पहले, रविवार को बंसल ग्रुप के डायरेक्टर्स और NHAI अफसरों से 20 लाख रुपए की रिश्वत की रकम समेत 1.10 करोड़ रुपए बरामद किए थे।
मामले में NHAI भोपाल के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजेंद्र कुमार गुप्ता और विदिशा प्रोजेक्ट डायरेक्टर हेमंत कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके पहले रविवार को इस मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
सीबीआई ने मीडिया रिपोर्ट में बताया कि बंसल कंस्ट्रक्शन वर्क्स लिमिटेड के डायरेक्टर्स, कर्मचारी और NHAI के नागपुर, हरदा, विदिशा, डिंडौरी और भोपाल में दफ्तर और घर समेत 16 ठिकानों पर सर्चिंग सोमवार को भी जारी रही।
इन 6 को किया था गिरफ्तार
रविवार को NHAI के जीएम, डीजीएम और भोपाल स्थित बंसल कंस्ट्रक्शन कंपनी के 2 निदेशकों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें ये शामिल हैं…
- अरविंद काले, जनरल मैनेजर एंड प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई, पीआईयू, नागपुर
- बृजेश कुमार साहू, डिप्टी जनरल मैनेजर एंड प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई, हरदा
- अनिल बंसल, डायरेक्टर, बंसल कंस्ट्रक्शन वर्क्स लिमिटेड
- कुणाल बंसल, डायरेक्टर, बंसल कंस्ट्रक्शन वर्क्स लिमिटेड
- सी. कृष्णा, कर्मचारी, बंसल कंस्ट्रक्शन वर्क्स लिमिटेड
- छत्तर सिंह लोधी, बंसल कंस्ट्रक्शन वर्क्स लिमिटेड
सड़क निर्माण के लिए NOC और बिलों के लिए घूस
CBI की ओर से रविवार रात को जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक सड़क निर्माण के लिए एनओसी और बिलों के लिए घूस दी जा रही थी। मामले में बंसल ग्रुप के दो डायरेक्टर अनिल बंसल, कुणाल बंसल और दो अन्य कर्मचारियों को आरोपी बनाया गया है।
बताया जा रहा है कि बंसल समूह के डायरेक्टर अपने कर्मचारियों के माध्यम से एनएचएआई के अधिकारियों को रिश्वत दे रहे थे। CBI ने नागपुर, भोपाल और हरदा समेत विभिन्न कार्यालयों और आवासों पर तलाशी ली।