ग्वालियर में कांग्रेस विधायक पर केस दर्ज, महिलाएं बोलीं- बाल पकड़कर पीटा; MLA बोले- पीएसओ से की झूमाझटकी
ग्वालियर। ग्वालियर ग्रामीण से कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर के खिलाफ आदिवासी महिलाओं ने मारपीट और अभद्रता का केस दर्ज कराया है। महाराजपुरा के मऊ पहाड़ी की रहने वाली महिलाओं ने सोमवार को एसपी धर्मवीर सिंह भदौरिया से शिकायत की। आरोप है कि विधायक ने उन्हें बाल पकड़कर पीटा है।
वहीं, विधायक ने आरोपों को गलत बताया। उनका कहना है कि महिलाओं ने उनके पीएसओ की सर्विस रिवॉल्वर छीनने की कोशिश की, झूमाझटकी भी की।
Case registered against Congress MLA in Gwalior
गांव में बिजली समस्या को लेकर विधायक के पास गए थे
दोपहर करीब 3 बजे 20 से ज्यादा महिला-पुरुष एसपी ऑफिस पहुंचे। मुन्नी लोधी ने बताया कि 250 घर वाले मऊ गांव में कई दिनों से बिजली समस्या है। ट्रांसफॉर्मर की मांग को लेकर पहले भी चवार बार विधायक के पास जा चुके हैं। हर बार आश्वासन दिया जाता है।
मुन्नी देवी ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे गांव के 50 से ज्यादा लोग विधायक साहब सिंह गुर्जर से मिलने पहुंचे। यहां विधायक ने उनके साथ अभद्रता से बात की। घर के बाहर इसकी चर्चा कर रहे थे, तब विधायक ने आकर मुझे बाल पकड़ कर पटक दिया। नातिन ने बचाने की कोशिश की, तो उसे भी पीटा।
Case registered against Congress MLA in Gwalior
विधायक बोले- पीएसओ की पिस्टल छीनने की कोशिश
विधायक साहब सिंह ने कहा कि कुछ महिलाएं आई थीं। उनके सामने ही ट्रांसफॉर्मर लगवाने के लिए संबंधित असिस्टेंट इंजीनियर से बात की। इस पर असिस्टेंट इंजीनियर ने कहा कि प्रस्ताव बनाकर भेजते हैं, लेकिन महिलाएं आज ही ट्रांसफॉर्मर लगवाने की बात कहते हुए चिल्लाने लगीं। बाद में मेरे पीएसओ योगेन्द्र से पिस्टल छीनने की कोशिश की। उन्हें समझाइश देकर भिजवाया। बाद में महिलाओं एसपी ऑफिस पहुंचने की सूचना मिली, तब पीएसओ को थाने भिजवाकर हमनी भी शिकायत की।
Case registered against Congress MLA in Gwalior
विधायक से सीसीटीवी मांगे थे, लेकिन नहीं मिले
एएसपी शियाज केएम ने बताया कि विधायक से घर में लगे सीसीटीवी फुटेज मांगे थे, लेकिन उन्होंने बताया कि सीसीटीवी खराब हैं। इनके मोबाइलों की जांच की जाएगी। विधायक समेत उनके समर्थकों के खिलाफ विश्वविद्यालय थाने में केस दर्ज किया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
मोबाइल फोन से वीडियो डिलीट करवाए
विधायक साहब सिंह गुर्जर का कहना है कि हमारे यहां लगे CCTV लंबे समय से खराब पड़े हैं। इस कारण घटना रिकॉर्ड नहीं हो सकी। वहीं, शिकायतकर्ता मुन्नी देवी का कहना है कि कुछ लोगों ने वीडियो बनाए थे। विधायक और उनके लोगों ने बंधक वीडियो डिलीट करवा दिए।
Case registered against Congress MLA in Gwalior