Friday, November 15, 2024
MPNation

गुजरात की ग्रो-गीन कंपनी के CEO पर जबलपुर में केस, दो करोड़ से अधिक की धान गायब करने का आरोप

Case against CEO of Gujarat's Gro-Gene Company in Jabalpur, accused of missing paddy worth more than two crores, jabalpur, FIR Lodged Against CEO Of GoGreen Company, kalluram news

जबलपुर। गुजरात की गो-ग्रीन कंपनी के सीईओ के खिलाफ जबलपुर में केस दर्ज किया गया है। कंपनी पर करोड़ों की धान गायब करने का आरोप है। पुलिस सीईओ संतोष साहू को गिरफ्तार कर सकती है।

सीईओ के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 406, 409,34 के तहत केस दर्ज किया है। 14 दिसंबर 2021 को गुजरात की गो-ग्रीन कंपनी के साथ मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन ने अनुबंध किया था। इसके तहत कंपनी को धान को हृदय नगर केप में रखकर उसकी सुरक्षा करनी थी।

कंपनी ने काम में बरती लापरवाही

एसआर निमोदा जिला प्रबंधक मप्र वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कॉपोर्रेशन ने थाने  शिकायत की कि 2021-22 में ओपन केप धान का भंडारण के लिए कंपनी से अनुबंध कर भंडारण का करार किया गया था। इसके ओपन केप पर भंडारित धान का सुरक्षित रखरखाव और संचालन का उत्तरदायित्व कंपनी का था। गो-ग्रीन कंपनी के डायरेक्टर व सीईओ संतोष साहू समेत अन्य द्वारा अपने कर्तव्यों के निवर्हन में जानबूझकर अनुचित लाभ कमाने के लिए लापरवाही की गई। इससे ओपन केप में भंडारित शासकीय धान खराब हो गई।

ढाई करोड़ से ज्यादा की थी धान

शिकायत में बताया कि ग्राम हृदयनगर स्थित ओपन केप में 14 दिसंबर 2021 को अनुबंध कर धान भंडारण शुरू हुआ था। 19 अक्टूबर 2023 में ओपन केप में कुल 7390.560 मीट्रिक टन धान का भंडारण किया गया। इसमें से 5916, 424 मीट्रिक टन धान निकाला गया। बाकी धान को डायरेक्टर संतोष साहू ग्रो-ग्रीन वेयर हाउस प्रायवेट लिमिटेड व उनकी कर्मियों ने खुर्द-बुर्द कर दिया।

एएसपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि कंपनी के सीईओ संतोष साहू व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *