Monday, December 9, 2024
MP

इंदौर में रेलवे ट्रैक पर फंसी कार घिसटती गई, जान बचाकर भागा ड्राइवर 

इंदौर। इंदौर में एक कार ट्रेन की चपेट में आ गई। ट्रैक क्रॉस करने के दौरान कार फंस गई थी, तभी ट्रेन आ गई। हालांकि कार का ड्राइवर ट्रेन को देखकर जान बचाने के लिए भाग गया। ट्रेन कार को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गई। हादसा मंगलवार सुबह 6 बजे बाणगंगा इलाके में सुपर कॉरिडोर के पास रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ।

बाणगंगा पुलिस ने बताया कि कार दिल्ली से इंदौर आ रही थी। रेलवे ट्रैक को क्रॉस करते समय कार मिट्‌टी और पत्थर होने से फंस गई। कुछ देर बाद ट्रैक से जयपुर-दिल्ली सुपर फास्ट ट्रेन निकली, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। हालांकि जनहानि नहीं हुई है। कार दवा बाजार के राजेश गुरबानी की है। मौके पर FRV (फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल) और रेलवे की टीम भी पहुंची है।

रेलवे के अफसरों ने मौका मुआयना किया। टक्कर के बाद कार के पुर्जे ट्रेन के इंजन में फंसे रहे। इस दौरान ट्रेन भी रोकनी पड़ी। बाद में इंजन और पटरी को चेक कर ट्रेन को धीमी गति से बढ़ाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *