पिछड़ा वर्ग आरक्षण पर कैबिनेट मंत्री का बड़ा बयान, नारायण सिंह बोले- 27 फीसदी OBC आरक्षण मुद्दा नहीं

जबलपुर। मध्यप्रदेश सरकार में खाद्य प्रसंस्करण मंत्री और पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाह ने पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा- 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण कोई मुद्दा नहीं है। मंत्री के इस बयान के बाद इसे लेकर सवाल उठने लगे हैं।
बता दें कि 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण का मामला कोर्ट में लंबित है। नारायण सिंह कुशवाह शनिवार को , जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जबलपुर आए थे।
सर्किट हाउस में उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात की। उनसे पूछा गया कि 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण मुद्दा न्यायलीन कार्य में उलझा है। इस पर मंत्री ने कहा ” कोई नहीं है- ये कोई मुद्दा ही नहीं है” ।
दिव्यांगों की कम पेंशन पर उन्होंने कहा कि दिव्यांगों की पेंशन जल्द ही बढ़ाई जाएगी। इधर्र जबलपुर में सुविधाओं को लेकर दिव्यांग छात्र धरने पर बैठे हैं, इस सवाल पर मंत्री का कहना है कि स्वतंत्र भारत है, अपनी बात रखने का अधिकार सबको है।