Friday, November 15, 2024
MPCRIME

व्यापारी की चाकू मारकर हत्या, ग्वालियर में बहन-भांजी ने हाथ पकड़े, जीजा-भांजे ने किए वार

Businessman stabbed to death, sister and niece held hands in Gwalior, brother in law and nephew attacked, Gwalior, Crime, Murder, Kalluram News, Today Updates
व्यापारी अकरम खान की हत्या के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

ग्वालियर। ग्वालियर में गैस वेल्डिंग और फेब्रिकेशन व्यापारी की उसकी ही बहन-बहनोई, भांजे – भांजी ने हत्या कर दी। बहन-भांजी ने हाथ पकड़े। भांजे और जीजा ने मामा के सीने पर बैठकर चाकू मारे। वारदात शहर के इस्लामपुरा बहोड़ापुर में सोमवार – मंगलवार की दरमियानी रात 2.30 बजे की है।

आरोपियों का असल विवाद व्यापारी अकरम खान उर्फ कल्लू (42) के बड़े भाई की बेटी और दामाद निसार खान से था। निसार, पत्नी के साथ भितरवार से रिश्तेदार की शादी में ग्वालियर आया था। शादी में आरोपियों को नहीं बुलाया गया था। आरोपियों का कहना था कि उनके दुश्मन को शादी में क्यों बुलाया?पुलिस ने मंगलवार सुबह चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Businessman stabbed to death sister and niece held hands in Gwalior

दोनों पक्षों में 3 साल पुराना विवाद
इस्लामपुरा में जहां अकरम और उसके बड़े भाई का परिवार रहता है, वहां पास में ही बहन नगदा उर्फ नग्गा बेगम (38) और बहनोई जहांगीर खान (40) का मकान है। जहांगीर के परिवार की एक महिला ने 3 साल पहले निसार पर रेप का आरोप लगाया था। दोनों पक्षों में इसी बात पर रंजिश है।

सोमवार रात दोनों पक्षों में मारपीट हुई। नग्गा शिकायत लेकर थाने पहुंच गई। अकरम की भतीजी-भतीजे भी पहुंचे। भतीजी साहिबा का आरोप है कि पुलिस ने 1500 रुपए लेकर बुआ नग्गा की बात सुनी। पुलिस ने अंदर ले जाकर भाई को पीटा।

Businessman stabbed to death sister and niece held hands in Gwalior

बहन के घर बातचीत करने गया था व्यापारी
रात 1 बजे अकरम बहन के घर बातचीत करने गए थे। उनका कहना था कि घर का झगड़ा है, थाने जाने की क्या जरूरत थी। बातचीत से मामला सुलझा सकते थे। आरोपी कहासुनी करने लगे। नौबत मारपीट तक आ गई। इसके बाद नग्गा, जहांगी और उनकी बेटी सलोनी (22), बेटे सुहैल (19) ने मिलकर अकरम की हत्या कर दी।

Businessman stabbed to death sister and niece held hands in Gwalior

साहिबा का कहना है कि वह और परिवार के बाकी लोग जब बुआ के घर पहुंचे, तो आरोपी चाचा अकरम पर हमला कर रहे थे। उन्हें बहोड़ापुर थाने, फिर जेएएच ले गए। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

अकरम के परिवार में पत्नी, बेटा इकरार (17 साल) , बेटियां गुलस्ता (15) और सुहाना (12) हैं। बहोड़ापुर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *