जबलपुर में व्यापारी को पत्नी के सामने चाकू मारे, दो ने हाथ पकड़े, तीसरे ने किए 10 वार

जबलपुर। जबलपुर में बदमाशों ने किराना व्यापारी पर उसकी पत्नी के सामने चाकू मारे। दो बदमाशों ने व्यापारी के हाथ पकड़े, वहीं तीसरे बदमाश ने चाकू से 10 वार किए। बीच-बचाव में पत्नी के हाथ में भी चाकू लगा है। व्यापारी को जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। घटना रविवार रात रांझी थाने के चौधरी मोहल्ले की है। बदमाशों ने पहले एक दिव्यांग और उनके मामा को चाकू मारे।
दिव्यांग से पैसे मांगे, नहीं देने पर मारा चाकू
रविवार रात 11 बजे एक पैर से दिव्यांग गोलू चौधरी घर के बाहर बैठे थे, तभी बदमाश संजू चौधरी दो साथी आजाद और राज के साथ पहुंचा। वो गोलू से रुपए मांगने लगा। नहीं देने पर बदमाश ने चाकू मार दिया। गोलू के मामा सुनील चौधरी बचाने आए, तो बदमाश ने उन पर भी वार किया। इसके बाद आरोपी भाग गए।

घर के बाहर टहल रहे थे व्यापारी पर हमला
व्यापारी गंगा ने बताया कि रात में पति पंकज के साथ घर के बाहर टहल रहे थे। इसी दौरान तीनों आरोपी आ गए। आरोपी आजाद और राज ने पति के हाथ पकड़े। संजू ने पंकज के पैर और सिर पर चाकू से वार किए। घायल हालत में गंगा खुद पति को रांझी अस्पताल ले गईं। यहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डायल-100 को सूचना दी गई, लेकिन इससे पहले थाना प्रभारी रमन सिंह मरकाम घटनास्थल पर पहुंच गए। पंकज मूल रूप से प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं। शादी के बाद जबलपुर ससुराल में रहते हैं। दो साल की बच्ची है।
रील बनाने के शौक ने ली दो छात्रों की जान
Businessman stabbed in front of wife in Jabalpur
बदमाशों को पकड़ने के लिए तीन टीम गठित
संजू लोधी शातिर बदमाश है। उसके खिलाफ दो दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं।हैं। रांझी थाने में पदस्थ एसआई एमआई भूनिया ने बताया कि पंकज, गोलू के परिजन की शिकायत पर संजू और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बदमाशों को पकड़ने के लिए तीन टीम बनाई गई हैं।