Sunday, July 27, 2025
MPCRIME

Ujjain में व्यापारी को चाकू से गोदा, मॉर्निंग वॉक से लौटे थे; घर में छिपे बदमाश ने किया हमला

Businessman stabbed with knife in Ujjain after returning from morning walk; The miscreant hiding in the house attacked, Ujjain, Murder, Crime, Kalluram News, Today Updates
व्यापारी को बदमाश ने सुबह मार डाला।

उज्जैन। Ujjain में शनिवार सुबह 8 बजे व्यापारी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। 58 साल का व्यापारी मॉर्निंग वॉक से घर लौटे थे। जैसे ही, उन्होंने गेट खोले, घर में छिपे बैठे बदमाश ने हमला कर दिया। इसके बाद हमलावर भाग निकला। घटना जीवाजीगंज इलाके के जूना सोमवारिया की है।

घायल व्यापारी को जिला अस्पताल लाया गया, जहां दम तोड़ दिया। घर के बाहर और अंदर के CCTVफुटेज भी सामने आए हैं। वारदात से पहले बदमाश घर में अजीब हरकतें करता दिख रहा है। वह अपने सिर को दीवार पर मारता नजर आया है।

सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों समेत 6 की मौत

Murder In Ujjain

सुबह 7 बजे घर में घुसा था बदमाश

मिश्रीलाल राठौर की जूना सोमवारिया में पूजा इलेक्ट्रॉनिक्स नाम से शॉप है। नीचे दुकान, ऊपरी फ्लोर पर मकान है। जीवाजीगंज थाना प्रभारी नरेंद्र परिहार ने बताया कि मिश्रीलाल रोजाना सुबह मॉर्निग वॉक पर जाते थे। आज जब वे घर लौटे। चैनल का गेट खोला, तभी घर के अंदर छिपे बदमाश ने हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी चाकू और चप्पलें छोड़कर भाग निकला।

इंदौर में Akshay Kanti Bam के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

तीसरे फ्लोर पर था परिवार, शोर सुनकर नीचे आया

CCTV में दिख रहा है कि आरोपी सुबह 7 बजे घर में घुसा था। एसपी के अनुसार, आरोपी के पकड़ाने के बाद ही कारण सामने आ पाएगा। आशंका है कि आरोपी आसपास का ही रहने वाला है, जिसे व्यापारी के आने और जाने का समय पता था।

मिश्रीलाल के दो बच्चे हैं। पता चला है कि घटा के वक्त वे मकान की तीसरी मंजिल पर थे। शोर सुनकर नीचे आए। व्यापारी का किसी से विवाद नहीं था और न रंजिश थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *