Sunday, July 27, 2025
MP

खंडवा में शराब पीने के बाद व्यापारी की मौत, परिजन का आरोप- जहरीली शराब पीने से बिगड़ी तबीयत

Businessman dies after drinking liquor in Khandwa, family alleges - health deteriorated due to drinking poisonous liquor, khandwa, poisonous liquor, kalluram news
व्यापारी ने दुकान से शराब लेकर पी थी।

खंडवा। खंडवा में शराब पीने के बाद व्यापारी की मौत हो गई, जबकि दूसरा अस्पताल में भर्ती है। परिजन का अरोप है कि शराब जहरीली पीने के बाद दोनों की तबीयत बिगड़ी है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।

यहां आनंद नगर इलाके की प्रणाम सिटी के रहने वाले बीज व्यापारी प्रदीप पाल (32) और उनके साथी रवि पाल ने शनिवार रात शराब पी थी। इसके बाद दोनों को उल्टियां होने लगी। हालत ज्यादा बिगड़ने पर प्रदीप को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुधवार को मौत हो गई। रवि जिला अस्पताल में भर्ती है।

पुलिस ने आनंद नगर स्थित शराब दुकान पर दबिश दी है। शनिवार के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

भाई बोला- शराब पीने के बाद से उल्टियां करते मिले थे

प्रदीप पाल की दो बेटियां हैं। उसके भाई ने बताया कि ‘प्रदीप और रवि ने शनिवार शाम आनंद नगर की दुकान से शराब खरीदी थी। पीने के लिए मुझे भी बुलाया था। मैं देर से गया, तो दोनों शराब पीने के बाद उल्टियां करते मिले थे।’

संबंधित विभाग करेगा जांच

मोघट रोड थाने के टीआई बृजभूषण हिरवे ने कहा कि ‘शव का पोस्टमार्टम कराया है। शराब पीने से मौत के एंगल पर विसरा सैंपल भिजवाया जाएगा। संबंधित शराब दुकान की आबकारी विभाग से भी जांच कराई जाएगी।’

व्यापारी के ऑर्गन डैमेज हो चुके थे

पीएम करने वाली टीम में शामिल डॉ. मीनल सोलंकी का कहना है कि ‘मृतक की बॉडी में ऐसे तत्व नहीं मिले हैं, जिनसे स्पष्ट रूप से कहा जा सके कि शराब पीने से मौत हुई है। उस व्यक्ति के लंग्स, लिवर, हार्ट सहित सभी ऑर्गन डैमेज हो चुके थे। जांच के लिए सैंपल भेजे हैं। रिपोर्ट आने पर ही मौत की वजह क्लियर हो पाएगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *