Sunday, July 27, 2025
MP

बस-ट्रॉले की आमने-सामने भिड़ंत, एक ही परिवार की दो महिलाओं समेत पांच की मौत

शाजापुर। शाजापुर में मक्सी-उज्जैन मार्ग पर बुधवार रात बस और ट्राॅले में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक ही परिवार की दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन लोगों ने मौके पर, जबकि मां-बेटी ने अस्पताल में दम तोड़ा। 13 घायलों को उज्जैन ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर केबिन में बैठी लड़की से हंसी-मजाक कर रहा था। इसी दौरान, बस अनकंट्रोल हो गई।

बस माधवगढ़ (जालौन, उत्तर प्रदेश) से अहमदाबाद जा रही थी। मृतक उत्तरप्रदेश के रहने वाले थे। जान गंवाने वालों में दो महिलाएं एक ही परिवार की थीं। दोनों शादी में शामिल होने गुजरात के अहमदाबाद जा रही थीं। दोनों बस में आगे की सीट पर बैठी थीं।

मक्सी थाने के SI दीपेश व्यास ने बताया कि दोंगता के पास बस और उज्जैन की ओर से आ रहे ट्राॅले में भिड़ंत हो गई। राम जानकी पति परमात्मा शरण और मीरा बाई पति गणेश प्रसाद प्रजापति और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। सुमित्रा देवी (35) और राधा (12) दोनों मां-बेटी ने अस्पताल में दम तोड़ा। शवों को शाजापुर जिला अस्पताल भिजवाया गया है। 60 से 62 सवारी सफर कर ही थी।

बस आगे से क्षतिग्रस्त हो गई

मक्सी थाना प्रभारी गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि हादसे की सूचना सुबह करीब 5 बजे मिली थी। मौके पर पहुंचा, तो शारदा ट्रैवल्स की बस UP 75 AT 4799 ट्राॅले में घुसी थी। बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। कुछ घायल बाहर सड़क पर पड़े थे, जबकि ज्यादातर बस के भीतर थे। कुछ यात्री उन्हें बाहर निकाल रहे, तो कुछ अपना सामान समेट रहे थे।

अचानक जोर का झटका लगा और बेहोश…

गोरा-भूपका जिला जालौन उत्तर प्रदेश के रहने वाले गणेश प्रजापति ने बताया कि हमारी पहली नंबर की सीट थी। मेरी पत्नी और भाई की बहू एक सीट पर और मैं और भाई साइड वाली दूसरी सीट पर अलग-अलग बैठे थे। अचानक तेज झटका लगा। मैं कुछ समझ पता, इसके पहले बाहर गिर गया और बेहोश हो गया। गांव के ही लोग जो बस में सफर कर रहे थे, उन्होंने पानी डाला तो होश आया। सामने भाई लहूलुहान पड़ा था। उसे एम्बुलेंस लेकर चली गई। साइड में बहू और पत्नी घायल पड़ी हुई थीं। यह देखकर मैं फिर से बेहोश हो गया। पुलिसवालों ने फिर से पानी डालकर उठाया।

शादी में शामिल होने अहमदाबाद जा रहा था परिवार

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों में राम जानकी, मीरा समेत तीन महिलाएं हैं। इनमें से उत्तर प्रदेश के गोरा भूपका का रहने वाला प्रजापति परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए अहमदाबाद जा रहा था। प्रारंभिक पड़ताल में पता चला है कि बस चालक को नींद की झपकी आ गई थी। इस कारण वह बस को नियंत्रित नहीं रख पाया और हादसा हो गया।

इन लोगों की मौत हुई

  1. मीराबाई पति गणेश प्रसाद प्रजापत (45) निवासी गोरा भूपका, थाना गोहन जिला जालोन, उत्तर प्रदेश (मौके पर मौत) 2. राम जानकी पति परमात्मा शरण (40) निवासी गोरा भूपका थाना गोहन जिला जालोन, उत्तर प्रदेश (मौके पर मौत) 3. राधा पिता रामकिलोनी (18) निवासी पुशरामा, जिला जालौन, उत्तर प्रदेश (अस्पताल में मौत) 4. सुमित्रा पति रामकिलोनी (50) निवासी पुशरामा, जिला जालौन, उत्तर प्रदेश (अस्पताल में मौत)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *