छतरपुर में फायरिंग कर बस लूटी, बाइक सवार बदमाशों ने यात्रियों से जेवर और कैश छीना; दो आरोपी गिरफ्तार
छतरपुर। छतरपुर में दो बाइक सवार बदमाशों ने शुक्रवार को यात्री बस में लूट ली। आरोपियों ने हाथ से इशारा कर बस रुकवाई। उसमें चढ़कर कट्टा की नोंक पर यात्रियों से कैश और जेवर छीन लिए। छतरपुर के लवकुश नगर से सतना जा बस में 20 यात्री सवार थे। लूट के दौरान बदमाशों ने तीन हवाई फायर किए। वारदात के बाद आरोपी बाइक छोड़कर फरार हो गए। वारदात सुबह करीब सवा 7 बजे राजनगर थाना क्षेत्र में कूटने डैम के पास की है। शाम को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
Bus Looted By Firing In Chhatarpur
हाथ से इशारा किया, तो सवारी समझकर बस रोकी
ड्राइवर किशोरी कुशवाहा ने बताया कि लुटेरों ने हाथ से इशारा किया। हमने सवारी समझकर बस रोक दी। दोनों बदमाश बस में चढ़ आए। इनमें से एक ने अचानक कट्टा निकाल लिया। गाली-गलौज करते हुए किसी को फोन न करने की धमकी देने लगे। आगे की सीट पर बैठी महिलाओं से जेवर और कैश छीन लिया। विरोध करने पर कट्टे से हवाई फायर किए।
बस कंडक्टर समीर अली ने बताया- आखिरी में लुटेरे मेरे पास आए। कैश लेकर खेत की तरफ भाग गए। हमने उतरकर देखा, तो उनकी बाइक वहीं खड़ी थी। उसका नंबर नोट कर हम थाने में शिकायत करने पहुंचे।
Bus Looted By Firing In Chhatarpur
बच्चे से 50 रुपए भी छीने
यात्रियों का कहना है कि लुटेरे प्लेटिना बाइक पर आए थे। एक बदमाश ने कट्टा दिखाया, जबकि दूसरा धमकाकर जेवर, कैश और मोबाइल छीना। बदमाशों ने एक बच्चे से 50 रुपए भी छीन लिए।
एक महिला यात्री ने कहा- राजनगर जाने के लिए बस में चढ़ी थी। लुटेरों ने मंगलसूत्र, बेटी की सोने की चेन और 20 हजार रुपए छीन लिए। रुपए बेटी के इलाज के लिए रखे थे।
छतरपुर एसपी आगम जैन ने कहा- खजुराहो एसडीओपी सहित राजनगर थाने की पुलिस मौके पर है। यात्रियों से पूछताछ कर रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तारी कर लिया जाएगा।
Bus Looted By Firing In Chhatarpur
गिरवी रखी बाइक को छुड़ाने के लिए की लूट
एसपी अगम जैन ने बताया कि आरोपी राहुल तिवारी (22) और राजेंद्र पटेल (20), दोनों निवासी अतर्रा गांव को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त कट्टा और बाइक को भी जब्त किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि इनमें से एक ने बाइक खरीदी थी। जिसकी किस्त जमा करनी थी। दूसरे ने बाइक गिरवी रखी थी। उसको छुड़वाने के लिए ये प्लानिंग की थी। आरोपी राजेंद्र पटेल ने बताया कि उसकी बाइक गिरवी रखी हुई थी अगर वह तीन दिन में पैसे नहीं देता तो बाइक हो जाती, इसीलिए ऐसा किया।