Friday, November 15, 2024
MP

जबलपुर में कबाड़खाने में विस्फोट के बाद मालिक के घर चला बुलडोजर, NIA की टीम करेगी जांच

Bulldozer hits owner's house after explosion in scrapyard in Jabalpur, NIA team will investigate, Jabalpur, Kalluram News, Today Updates, Jabalpur Kabadkhana Blast Video; 2 Killed In Explosion
कबाड़खाने के मालिक मोहम्मद शमीम का घर तोड़ दिया गया।

जबलपुर। जबलपुर में कबाड़खाने में विस्फोट के बाद प्रशासन एक्शन में आया है। शुक्रवार को कबाड़खाने के मालिक और हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद शमीम का घर बुलडोजर चलाकर ढहा दिया गया। मामले की जांच NIA (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की टीम करेगी। रक्षा विभाग से संबंधित विस्फोटक पदार्थ होने की आशंका के चलते टीम आ रही है।

गुरुवार को कबाड़खाने में विस्फोट के बाद करीब 500 फीट ऊपर तक धुएं का गुबार उठा था।  विस्फोट खजरी-खिरिया बाइपास पर मोहम्मद शमीम के कबाड़खाने के गोदाम में हुआ। मलबे में दो शव मिले थे। मृतकों की संख्या भी बढ़ सकती है। मलबा हटाने का काम दूसरे दिन भी जारी रहा। विस्फोट के बाद लापता हुए लोगों के इंतजार में परिजन घटनास्थल पर बैठे हैं। एनडीआरएफ और नगर निगम की टीम मलबा हटााने में लगी रही।

कबाड़ी मोहम्मद शमीम के सैफी नगर स्थित पर पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची। तीन जेसीबी से बिल्डिंग के सामने का हिस्सा तोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि मोहम्मद शमीम ने शहर के कई इलाकों में बिल्डिंग बनवा रखी हैं। कार्रवाई के दौरान शमीम फरार हो गया था।

Bulldozer hits owner's house after explosion in scrapyard in Jabalpur, NIA team will investigate, Jabalpur, Kalluram News, Today Updates, Jabalpur Kabadkhana Blast Video; 2 Killed In Explosion
विस्फोट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें आग का गुबार उठते दिख रहा है।

शमीम के भाई ने किया विरोध

कार्रवाई के दौरान मोहम्मद शमीम का भाई आ गया। उसने कहा- पिछले 25 साल से वह इस मकान में रह रहा है। शमीम से 25 साल पहले रिश्ता तोड़ चुका है। प्रशासन के अधिकारियों ने नहीं सुनी। मौके पर विधायक लखन घंघोरिया भी पहुंच गए। उन्होंने कार्रवाई पर आपत्ति जताई। विधायक ने इसे असंवैधानिक और गलत बताया।

गोदाम मालिक परिवार समेत फरार, सुपरवाइजर पकड़ाए

अभी तक मिले दो शवों में से एक की पहचान ग्राम इंद्राना निवासी भोला के रूप में हुई है, जबकि एक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मोहम्मद खलील नाम का शख्स लापता है। उसके परिजन घटनास्थल पर बैठे हैं। गोदाम मालिक मोहम्मद शमीम और उसके परिजन फरार हैं। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों लोग इसी कबाड़ में सुपरवाइजर का काम करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *