जबलपुर में बिल्डर ने प्लॉट बेचे, सुविधाएं नहीं दीं; नाराज रहवासियों ने किया प्रदर्शन
जबलपुर। जबलपुर के ग्राम तिमरी में बालाजी बिल्डर पर लोगों ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि बिल्डर ने बालाजी कॉलोनी नाम से कॉलोनी काटकर प्लॉट बेच दिए, लेकिन सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं दिया। स्थानीय नागरिक अब मूलभूत सुविधाओं के लिए बिल्डर के चक्कर काट रहे हैं।
रविवार को बालाजी कॉलोनी वासियों ने बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने नारोबाजी भी की। लोगों का कहना है कि प्लॉट बेचते समय बिल्डर ने आश्वासन दिया गया था कि रोड, नाली, बिजली की सुविधा कॉलोनी में होगी, लेकिन अभी तक कोई सुविधा कॉलोनी में नहीं है। बिजली के लिए टीसी कनेक्शन पुरी कॉलोनी के लिए एक सिंगल मीटर से चल रहा है। यहां स्थानीय नागरिकों के घर में तीन साल बाद भी मीटर नहीं लग पाया है।
जब लोग समस्याओं को लेकर बिल्डर के पास जाते हैं, तो बिल्डर उन्हें उल्टा धमकाता है। लोगों का लोगों का कहना है कि बालाजी कॉलोनी का बिल्डर लगातार धमकियां देता है। कहता है कि शिकायत करने पर कुछ भी घटना हो सकती है। लोगों ने जिला प्रशासन से समस्या के निराकरण की मांग की है।