Friday, October 31, 2025
MPCRIME

जबलपुर में प्रॉपर्टी विवाद में भाई-भाभी की चाकू मारकर हत्या,  छोटे भाई ने ताबड़तोड़ वार किए 

Brother and sister-in-law stabbed to death in Jabalpur over property dispute
आरोपी ने घर से बाहर बुलाकर भाई पर वार करना शुरू कर दिया।

जबलपुर। जबलपुर में एक युवक ने अपने ही भाई-भाभी चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने सड़क पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। बताया जा रहा है कि वजह प्रॉपर्टी विवाद है। वारदात शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे घमापुर थाना क्षेत्र के बल्दी कोरी दफाई की है।

दोनों को एम्बुलेंस से लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।

वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। वीडियो में आरोपी घर से बाहर निकलकर चाकू से वार करते दिख रहा है। एक महिला बचाने की भी कोशिश करती है। उसे देखकर पड़ोसी भी आ जाते है। इसके बाद आरोपी भाग निकला।

Brother and sister-in-law stabbed to death in Jabalpur over property dispute

घमापुर थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि बबलू चौधरी और उसका बड़ा भाई संजय चौधरी पैतृक मकान के दो हिस्से कर रहे थे। इसी मकान के पीछे उनके दादा रामलाल की जमीन भी है। इस जमीन पर संजय ने मकान बनवा लिया था। बबलू दादा की जमीन पर भी हक मांग रहा था।

इसी को लेकर करीब एक महीने से दोनों भाइयों के बीच विवाद था। कई बार झगड़े हुए। पड़ोसियों ने उन्हें समझाइश भी दी।

Brother and sister-in-law stabbed to death in Jabalpur over property dispute
पुलिस ने दोनों के शवों को जिला अस्पताल भिजवाया।

चाकू लेकर घर पहुंचा, भाई को बुलाकर किए वार

बबलू हाथ में चाकू लेकर संजय के घर पहुंचा। गाली देते हुए संजय को बाहर बुलाया। संजय जैसे ही बाहर आया, बबलू ने वार करना शुरू कर दिया। संजय के गंभीर घायल होने के बाद बबलू घर में घुसा। भाभी बबीता पर भी कई वार किए। फिर चाकू लहराते हुए फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घमापुर पुलिस को सूचना दी।

Brother and sister-in-law stabbed to death in Jabalpur over property dispute

पेशे से मजदूर है आरोपी

आरोपी संजय चौधरी नमकीन का व्यापार करता था, जबकि बबलू मजदूरी करता है। शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। आरोपी की तलाश कर रहे हैं।

Brother and sister-in-law stabbed to death in Jabalpur over property dispute

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *