Saturday, July 26, 2025
MP

जबलुपर में नर्मदा में डूबा लड़का, दोस्तों के साथ नदी पर नहाने गया था

Boy drowned in Narmada in Jabalpur, had gone to bathe in the river with friends, Jabalpur, Kalluram News, Today Happening, MP Local
युवक के शव का मंगलवार को मेडिकल अस्पताल में पीएम करवाया गया। इनसेट में मृतक ऋषि।

जबलपुर। जबलपुर में नदी में नहाने के दौरान 17 साल का लड़का डूब गया। वह होली के दिन दोस्तों के साथ नहाने गौ-बच्चा घाट पर गया था। इसी दौरान गहरे पानी में चला गया। घटना सोमवार शाम की है। मृतक माढ़ोताल का रहने वाला ऋषि केशरवानी है।

सोमवार शाम ऋषि अपने दोस्तों के साथ गौ-बच्चा घाट घूमने गया था। ग्रुप में पांच लड़के और दो लड़कियां थीं। ऋषि बाइक से नर्मदा नदी के ग्राम खैरी स्थित घाट पर पहुंचा। नदी में उतरकर सभी नहाने लगे। पानी में मस्ती के दौरान ऋषि गहरे पानी में चला गया। बताया जाता है कि किसी को भी तैरना नहीं आता था, तो कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया।

दोस्तों ने आसपास घूम रहे लोगों को मदद के लिए बुलाया। तब तक ऋषि पानी में गुम हो गया था।

दोस्तों ने भेड़ाघाट पुलिस को सूचना दी। इस पर गोताखोरों के साथ पुलिस पहुंची। कई घंटों की मशक्कत के बाद ऋषि की लाश झाड़ियों में फंसी मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *