Friday, December 13, 2024
MPCRIME

मैहर में मां शारदा मंदिर के पीछे मां-दो बेटों के शव मिले, कंकाल में बदल चुकी हैं लाशें; सुसाइड की आशंका

Bodies of mother and two sons found behind Maa Sharda temple in Maihar, dead bodies have turned into skeletons; Fear of suicide, Satna, Crime, Kalluam News, MP News, Today Updates
जंगल में दो युवकों के शव फंदे से लटके थे, जबकि महिला का शव जमीन पर मिला है।

सतना। सतना जिले के मैहर में रविवार शाम मां शारदा देवी मंदिर के पीछे जंगल में तीन शव मिले हैं। इनमें दो शव पुरुषों, जबकि एक शव महिला का है। सूचना पर मैहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि तीनों सीधी के रहने वाले थे। आशंका जताई जा रही है कि महिला ने दोनों बेटों के संग सुसाइड किया है।

एसपी सुधीर अग्रवाल और सीएसपी राजीव पाठक भी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। अंधेरा होने के कारण पुलिस यहां लाइट का इंतजाम करने में जुटी रही, ताकि जांच और साक्ष्य जुटाने का काम प्रभावित न हो।

यह भी पढ़ें- 

जबलपुर में चार बदमाशों ने दो छात्रों को चाकू मारा, एक की मौत

पता चला है कि तीनों आपस में मां-बेटे हैं। फिलहाल शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। ये भी खुलासा नहीं हो सका है कि ये यहां कैसे पहुंचे और इनकी मौत कैसे हुई।

Bodies of mother and two sons found behind Maa Sharda temple in Maihar

दो शव पेड़ पर लटके मिले, एक जमीन पर पड़ा था

सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि देवी मंदिर के पीछे जंगल तरफ गई एक महिला ने वहां एक साथ तीन शव होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची, तो पुरुषों के शव पेड़ पर लटके थे, जबकि महिला का शव जमीन पर पड़ा था। मृतकों ने सर्दियों वाले के कपड़े पहन रखे थे।

यह भी पढ़ें- 

खंडवा में ट्रॉले ने दो लोगों को कुचला, युवक की मौत

पुरुषों के शव पर जैकेट थी, जबकि महिला के शव पर शॉल पड़ी थी। शव भी नष्ट हो कर कंकाल में तब्दील हो चुके हैं।

Bodies of mother and two sons found behind Maa Sharda temple in Maihar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *