Thursday, December 12, 2024
MPPolitics

सिरोज में ब्लॉक कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, नायब तहसीदार को सौंपा ज्ञापन

Block Congress demonstrated in Siroj
ब्लॉक कांग्रेस ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया।

सिरोंज (रवि रघुवंशी)। विदिशा जिले की सिरोंज तहसील के तहत पथरिया में ब्लॉक कांग्रेस ने बुधवार को मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन पथरिया और बमोरीशाला ब्लॉक की ओर से संयुक्त रूप से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में किया गया था।

इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। नायब तहसीलदार को राज्यपाल मंगु भाई पटेल के नाम ज्ञापन भी सौंपा।

ज्ञापन में गरीब निम्न वर्ग के लोगों पर अत्याचारों, फसल के उचित दाम नहीं मिलने, सोयाबीन की फसल के दाम 6000 रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग की गई।

Block Congress demonstrated in Siroj

कांग्रेस नेता सुरेंद्र रघुवंशी का कहना है कि प्रदेश में भाजपा की भ्रष्ट सरकार है। सरकार बिना कोर्ट के आदेश घरों पर बुलडोजर चला दिए जा रहे हैं। यह कानून का हनन है। ज्ञापन सौंपने वालों में सुरेंद्र रघुवंशी, महेंद्र रघुवंशी, पथरिया ब्लाक अध्यक्ष नहीम खान, बमोरी साला ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार बघेल, रवि रघुवंशी दीपना खेड़ा, साबिर मियां, बलराम लोधी, रोहित सेन आदि शामिल हैं।

Block Congress demonstrated in Siroj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *