जबलपुर में कबाड़ गोदाम में ब्लास्ट, कर्मचारी की मौत; गोदाम का मालिक गिरफ्तार; पेटी में थे आर्मी के डिफ्यूज बम
जबलपुर (वाजिद खान)। जबलपुर में गुरुवार दोपहर कबाड़ गोदाम में ब्लास्ट हो गया। हादसे में कर्मचारी की मौत हो गई। घटना आधारताल इंडस्ट्रियल एरिया में हुई। मामले में गोदाम मालिक कपिल जैन को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि रायपुर के ठेकेदार से खरीदे गए कबाड़ में आर्मी के डिफ्यूज बम थे। कर्मचारी बम की पेटी को एक जगह से उठाकर दूसरी जगह रख रहा था। इसी दौरान धमाका हो गया।
एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में गोदाम मालिक कहना है कि बुधवार को ही कबाड़ रायपुर से ट्रक में भरकर लाया गया था। बम स्क्वायड ने घटनास्थल की जांच की है।
Blast in scrap warehouse in Jabalpur
जबलपुर पुलिस रायपुर के ठेकेदार से भी संपर्क कर रही है। यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि पेटी कॉन्ट्रैक्ट में कैसे आर्मी के डिफ्यूज बमों को बेचा जा रहा है। फिलहाल, गोदाम को सील कर दिया गया है। जबलपुर स्थित सेंट्रल ऑर्डनेंस डिपो के अधिकारियों को भी बुलाया गया है।
चाय पीने गए थे बाकी के कर्मचारी
जिस समय हादसा हुआ, उस वक्त अन्य कर्मचारी बाहर चाय पीने गए थे। कर्मचारी राजा चौधरी कबाड़ से भरी पेटी को एक स्थान से दूसरे स्थान रख रहा था, तभी ब्लास्ट हुआ। धमाके की आवाज सुनकर दूसरे कर्मचारी मौके पर पहुंचे। गोदाम मालिक को फोन कर बताया। घायल हालत में राजा को प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
Blast in scrap warehouse in Jabalpur
एक हफ्ते पहले नौकरी पर आया था
राजा चौधरी के भाई राहुल चौधरी ने बताया कि एक हफ्ते पहले ही राजा ने गोदाम में काम करना शुरू किया था। परिवार में दो भाई और तीन बहन हैं। पिता शासकीय नौकरी में हैं। लेकिन, बीमार रहने के कारण अक्सर ड्यूटी पर नहीं जा पाते। घटना के दो घंटे बाद सूचना दी गई। इसकी जांच होनी चाहिए।
शमीम कबाड़ी से कनेक्शन तलाश रही पुलिस
उधर, एक और बात सामने आ रही है कि कपिल, शमीम कबाड़ी की तरह आयुध निर्माण खमरिया से कबाड़ खरीदता है। पुलिस ब्लास्ट की जांच कर रही है। पता किया जा रहा है कि आयुध निर्माण से कबाड़ के बम खरीदने में कहीं शमीम कबाड़ी से कपिल जैन का कोई कनेक्शन तो नहीं है।
Blast in scrap warehouse in Jabalpur