Sunday, July 27, 2025
NationPolitics

पेपर लीक मामले में तेलंगाना BJP अध्यक्ष अरेस्ट, बंदी संजय कुमार को आधी रात पुलिस ने उठाया

हैदराबाद, एजेंसी। तेलंगाना प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंदी संजय को पुलिस ने मंगलवार देर रात हिरासत में ले लिया। रात करीब 12 बजे पुलिस करीमनगर स्थित उनके आवास पर पहुंची। यहां से उन्हें जबरन उठाकर थाने ले आई। उन्हें नलगौंडा जिले के बोम्माला रामाराम पुलिस स्टेशन लाया गया है।

भाजपा कार्यकर्ता और बंदी संजय के समर्थक को इसकी खबर मिली तो वे उनके घर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को रोकने की कोशिश की। यहां कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा भी किया। कार्यकर्ताओं ने मौके की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए पुलिसिया कार्रवाई की आलोचना की।

बंदी संजय बोले – BRS से सवाल पूछने की सजा 

बंदी संजय ने हिरासत में लिए जाने के वीडियो ट्विटर पर शेयर किया। उन्होंने लिखा- ‘BRS में डर का माहौल है। पहले उन्होंने मुझे इंटरव्यू देने से रोका। अब रात में मुझे गिरफ्तार किया है। मेरी गलती इतनी है कि मैं BRS सरकार के गलत कामों पर उनसे सवाल पूछने लगा। भले ही मैं जेल में रहूं, पर आप लोग BRS से सवाल पूछना बंद मत करना।’

BJP प्रदेश महासचिव बोले- गिरफ्तारी का कारण नहीं बताया
भाजपा के प्रदेश महासचिव प्रेमेंद्र रेड्‌डी ने कहा कि बंदी संजय को अवैध रूप से गिरफ्तार किया गया है। राज्य में होने वाले PM के कार्यक्रम में खलल डालने की कोशिश है।

उन्होंने कहा कि बंदी संजय को रात में गिरफ्तार करने की क्या जरूरत थी? उन्हें किस मामले में गिरफ्तार किया गया है, इस बारे में भी कारण भी नहीं बताया गया है। हमें पता है कारण यह है कि वे राज्य सरकार से सवाल पूछ रहे हैं।KCR सरकार राज्य में PM मोदी के दौरे में बाधा डालने की कोशिशें कर रही है। हम राज्यभर में बंदी संजय की अवैध गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन करेंगे।

जानिए, क्या है पेपर लीक केस
तेलंगाना स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन (TSPSC) के असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) का पेपर 5 मार्च को हुआ था, लेकिन यह लीक हो गया। इसके चलते कमीशन ने इस पेपर को 15 मार्च को रद्द कर दिया। बंदी संजय ने कहा था कि पेपर लीक मामले में चौंकाने वाली बातें उन्हें पता है। इसे लेकर पूछताछ करने स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIT) ने 26 मार्च से पहले उन्हें पेश होने का समन भेजा था।

जवाब में बंदी संजय कुमार ने कहा, ‘मेरे पास अलग-अलग सोर्सेज से जो जानकारी आई, मैंने उसे सार्वजनिक कर दिया, ताकि इन्वेस्टिगेशन कर सकें। आप मामले की जांच करने की बजाय मुझे नोटिस भेजकर पेश होने के लिए कह रहे हैं, लेकिन बजट सत्र के चलते मैं 26 मार्च से पहले आपके सामने पेश नहीं हो पाऊंगा।’ बंदी संजय ने यह आरोप भी लगाया कि पेपर लीक घोटाले को दबाने की साजिश चल रही है।

इसे लेकर IT मिनिस्टर केटी रामा राव के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। रामा राव ने इस्तीफे की मांग को खारिज कर दिया था। कहा जा रहा है कि इसी मामले में बंदी संजय कुमार एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे, जिसके चलते उन्हें हिरासत में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *