Sunday, July 27, 2025
MPNationPolitics

बीजेपी अध्यक्ष बोले- कमलनाथ और बेटा परिवार की पार्टी; इन्हें घर बैठाना है; कहा- छिंदवाड़ा में बदलाव लाना है

BJP President said – Party of Kamal Nath and son family; They have to be accommodated at home; Said- Change has to be brought in Chhindwara, Chhindwara, BJP Nationa President JP Nadhha, Loksabha Election 2024, Kalluram News, Sidhi
छिंदवाड़ा के दशहरा मैदान में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संबोधित किया।

छिंदवाड़ा/सीधी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने कहा कि आप बताइए कमलनाथ और बेटा परिवार की पार्टी है या नहीं। ऐसी परिवार की पार्टियों को घर बैठाना है। छिंदवाड़ा में भी बैठाना है। छिंदवाड़ा में बदलाव लाना है। बदल गया है जमाना, बदल डालो छिंदवाड़ा।

यह बात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के जेपी नड्डा ने छिंदवाड़ा में कही। शुक्रवार को उन्होंने दशहरा मैदान पर बीजेपी की चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के पक्ष में वोट देने की अपील की।

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा- इंडी एलायंस के लोग हताशा में हैं। बौखला गए हैं। इन्हें अपनी हार सामने दिख रही है। ये घमंडिया एलायंस सिर्फ दो बातों का है। एक भ्रष्टाचारियों को बचाओ। दूसरा- अपने परिवार को बचाओ।

जेपी नड्डा ने कहा- 10 साल पहले जाति, धर्म, क्षेत्रवाद, अगड़ा-पिछड़ा, उत्तर-दक्षिण के नाम पर राजनीति होती थी। कांग्रेस ने भाई को भाई से लड़ाने का काम किया। मोदी ने राजनीति की परिभाषा, राजनीति की संस्कृति, राजनीति का ढर्रा, राजनीति का तौर तरीका ये सब बदल डाला। अब विकासवाद की राजनीति हो रही है।

सीएम ने लगवाया नारा- अबकी बार छिंदवाड़ा पार

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इस बार प्रदेश की सभी 29 सीटें जीतेंगे। उन्होंने नारा लगवाया- अबकी बार छिंदवाड़ा पार। सीएम ने कहा कि छिंदवाड़ा में कमल खिल कर रहेगा।

BJP President said – Party of Kamal Nath and son family; They have to be accommodated at home; Said- Change has to be brought in Chhindwara, Chhindwara, BJP Nationa President JP Nadhha, Loksabha Election 2024, Kalluram News, Sidhi
सीधी में भी जेपी नड्‌डा ने सभा को संबोधित किया।

सीधी में कहा- कांग्रेस ने तीनों लोक में घोटाला किया

इससे पहले, जेपी नड्‌डा मध्यप्रदेश के सीधी के बेहरी में लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ. जनार्दन मिश्रा के समर्थन में जन सभा को संबोधित किया। नड्‌डा ने कहा, कांग्रेस के जमाने में पनडुब्बी घोटाला, चीनी घोटाला, चावल घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला, कोयला घोटाला हुआ, हेलिकॉप्टर वेस्टलैंड घोटाला, 2जी 3जी का घोटाला हुआ। कांग्रेस ने न अंतरिक्ष छोड़ा, धरती छोड़ी न पाताल छोड़ा, तीनों लोक में घोटाला किया। I.N.D.I. घमंडिया गठबंधन में सभी भ्रष्टाचारी एक जगह इकट्‌ठा हो गए। इनके आधे नेता बेल पर हैं या जेल में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *