Tuesday, December 10, 2024
MPCRIME

MP के कैबिनेट मंत्री रावत से भाजपा संगठन महामंत्री के नाम से मांगे 5 लाख, उपचुनाव में दिलाने का झांसा दिया; आरोपी UP से गिरफ्तार

BJP organization demanded Rs 5 lakh from MP Cabinet Minister Rawat in the name of General Secretary, promising to get it in the by-elections; Accused arrested from UP, Kalluram News, Today Updates, Bhopal Crime Branch, Crime, Ram Niwas Rawat

भोपाल। कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत से भाजपा के संगठन महामंत्री के नाम से पांच लाख रुपए मांगे गए। रावत ने इसकी शिकायत क्राइम ब्रांच में की। पुलिस ने आरोपी को उत्तरप्रदेश के जालौन से अरेस्ट किया है।

19 जुलाई को वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत ने भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र से शिकायत की थी। उनके निर्देश पर क्राइम ब्रांच में FIR दर्ज की गई।

BJP organization demanded Rs 5 lakh from MP Cabinet Minister Rawat in the name of General Secretary

रावत ने बताया कि कुछ दिन पहले मोबाइल नंबर 9285127561से कॉल आया। कॉलर ने खुद को भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डी. संतोष का पर्सनल सेक्रेट्री बताया। कॉलर ने कहा, ‘ विजयपुर में होने वाले उपचुनाव में आपके लिए कुछ लाेगों की व्यवस्था करा देंगे, जो पूरा काम देखेंगे। हर व्यक्ति के हिसाब से पांच लाख रुपए लगेंगे।’ दो-तीन बार तो रावत ने टाल दिया, लेकिन कॉलर का कई बार फोन आया।

रावत ने बताया कि कॉलर ने किसी अन्य शख्स से भी बात कराई। उसने खुद को भाजपा का संगठन मंत्री डी. संतोष बताया। वह धीरे-धीरे गंभीर आवाज में बात कर रहा था।

BJP organization demanded Rs 5 lakh from MP Cabinet Minister Rawat in the name of General Secretary

जानकारी जुटाई, तब सच्चाई पता चली

रावत ने सच्चाई पता करने के लिए अपने स्तर पर सच्चाई जानना चाही। जानकारी जुटाई, तो पता चला कि ऐसा कोई कॉल नहीं किया गया है। इसके बाद उन्होंने शिकायत की।

क्राइम ब्रांच ने धारा 319 (2) भारतीय न्याय संहिता एवं 66 (C) सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज कर जांच शुरू की।

बीएल संतोष हैं राष्ट्रीय संगठन महामंत्री

बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष हैं, जबकि वन मंत्री रावत से पैसे मांगने वाले ने खुद को डी. संतोष का पीए बताया। वहीं, जिस दूसरे शख्स से बात कराई, उसने खुद को डी. संतोष बनकर बात की।

BJP organization demanded Rs 5 lakh from MP Cabinet Minister Rawat in the name of General Secretary

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *