Saturday, July 26, 2025
MPNationUtility

महाकाल लोक में घुसा BJP विधायक बेटे का काफिला, ​​​​​​​एसपी-कलेक्टर ने दौड़ लगाकर रोका, चार गाड़ियां जब्त देवास 

BJP MLA son's convoy entered Mahakal Lok, SP-Collector ran and stopped it, four vehicles seized Dewas, Ujjain, Mahakal Lok, Kalluram News, Today Updates, Ujjain News
कलेक्टर नीरज सिंह और एसपी ने मौके पर पहुंचकर गाड़ियों को रोका।

उज्जैन। देवास से भाजपा विधायक गायत्री राजे का बेटा विक्रम सिंह अपने काफिले के साथ शुक्रवार को उज्जैन के महाकाल लोक में घुस गया। यह देख कलेक्टर-एसपी ने दौड़ लगाकर गाड़ियों को रोका। विधायक के बेटे को फटकार लगाई। पुलिस ने चार वाहनों को जब्त किया है। गाड़ी चालकों से कलेक्टर-एसपी की बहस भी हुई।

शुक्रवार को नागपंचमी पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु महाकाल मंदिर पहुंच रहे हैं। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने कुछ मार्गों को एकाकी और कुछ पर गाड़ियों का प्रवेश बंद किया है। शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 बजे देवास से भाजपा विधायक गायत्री राजे का पुत्र विक्रम सिंह पंवार गाड़ियों के काफिले के साथ नीलकंठ द्वार से महाकाल लोक में घुस गया। यहां से महाकाल लोक के कंट्रोल रूम के पास वीआईपी गाड़ियों को रोका जाता है। यहीं से वीआईपी पैदल या ई-कार्ट से मंदिर तक जाते हैं, लेकिन विधायक पुत्र ने ऐसा नहीं किया।

BJP MLA son’s convoy entered Mahakal Lok

गाड़ियों का काफिला कंट्रोल रूम से ले जाते हुए महाकाल लोक लेकर आ गया। महाकाल लोक के बाद मानसरोवर तक पहुंच गए थे। इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोगों ने दौड़कर गाड़ियों को रुकवाने की भी कोशिश की थी।

इस दौरान कलेक्टर नीरज सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा के सामने से जब गाड़ियों का काफिला महाकाल लोक तक पहुंच गया, तब एसपी-कलेक्टर दौड़ लगाकर गाड़ी तक पहुंचे। एसपी-कलेक्टर ने ड्राइवर को जमकर फटकार लगाई। हालांकि इस दौरान विक्रम राजे महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच चुका था।

BJP MLA son’s convoy entered Mahakal Lok

उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने कहा कि गाड़ियों के काफिले ने अनधिकृत प्रवेश किया है। सभी को जब्त कर थाने पहुंचाया गया है। सभी पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।

कांग्रेस विधायक बोले- छवि खराब होती है

कांग्रेस विधायक महेश परमार ने कहा कि भक्त आठ-आठ घंटे लाइन में लगकर दर्शन कर रहे हैं। भाजपा विधायक का बेटा गाड़ियों को महाकाल लोक के अंदर तक ले जा रहा है। हालांकि कलेक्टर और एसपी ने एक्शन लेते हुए गाड़ियों को रोक दिया, लेकिन मंदिर में ऐसी घटना से छवि खराब होती है।

BJP MLA son’s convoy entered Mahakal Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *