MP में BJP विधायक दल की बैठक सोमवार को, सभी MLA को भोपाल बुलाया; शिवराज को CM बनाने के लिए अनुष्ठान-सुंदरकांड
भोपाल। मध्यप्रदेश में अगले सीएम चुनने के लिए सोमवार शाम भाजपा पार्टी ऑफिस में विधायक दल की बैठक होगी। पार्टी इसकी तैयारियों में जुट गई है। इसके लिए विधायकों को आधिकारिक सूचना भी जारी कर दी गई है। सभी विधायकों को भोपाल बुलाया गया है।
पार्टी से जारी शेड्यूल के अनुसार दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक पंजीयन और लंच होगा। दोपहर 3:30 बजे से विधायक दल की ग्रुप फोटो होगी। दोपहर 3:50 से विधायक दल की बैठक शुरू हो जाएगी। विधायकों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे अपने गनमैन, सुरक्षाकर्मी को कार्यालय में एंट्री देने के लिए अनुरोध न करें। साथ ही, बैठक के पहले मीडिया से चर्चा नहीं करें।
इधर, शिवराज को CM बनाने के लिए अनुष्ठान, सुंदरकांड पाठ
शिवराज सिंह चौहान को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाने के लिए बैतूल जिले के 130 गांवों में अनुष्ठान किए जा रहे हैं। 10 हजार घरों में सुंदरकांड के पाठ हो रहे हैं। शनिवार से शुरू हुआ धार्मिक आयोजन ये सिलसिला 13 दिसंबर तक चलेगा। किराड़ महासभा ने पिछले दिनों बैठक कर फैसला किया था कि वह शिवराज सिंह चौहान को पांचवीं बार मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं। इसके लिए वे समाज के हर घर में सुंदरकांड का पाठ कराएंगे।
सीएम शिवराज सिंह ने किया हवन-पूजन
इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को पत्नी साधना सिंह के साथ भोपाल के करुणाधाम पहुंचे। यहां उन्होंने हवन-पूजन किया। इसके बाद वे खंडवा के सिंगाजी धाम पहुंचे।