Sunday, December 8, 2024
MPCRIME

उज्जैन में भाजपा नेता, पत्नी की हत्या के आरोपियों के घर तोड़े, दो थानों का पुलिस बल रहा तैनात

BJP leaders in Ujjain broke the houses of those accused of murdering their wives, police forces from two police stations were deployed, ujjain, kalluram news, BJP leader and his wife murder case, crime
शुक्रवार दोपहर आरोपियों के घर तोड़े गए।

उज्जैन। उज्जैन में भाजपा नेता और उनकी पत्नी की हत्या के दो आरोपियों के मकानों पर शुक्रवार दोपहर बुलडोजर चलाया गया। कार्रवाई पुलिस बल और अफसरों की मौजूदगी में हुई। इस दौरान दो थानों का पुलिस बल भी तैनात रहा। तीसरे आरोपी की संपत्ति का आकलन किया जा रहा है।

बता दें कि 26-27 जनवरी की रात नरवर थाना क्षेत्र के पिपलोदा गांव में भाजपा नेता रामनिवास कुमावत व उनकी पत्नी मुन्नीबाई कुमावत (65) की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने गांव के ही आरोपी अलफेज, आरिफ, विशाल और अन्य नाबालिग को गिरफ्तार किया था।

लोगाें ने आरोपियों के घर तोड़ने की मांग भी की। प्रशासन ने पिपलोदा खुर्द में स्थित विशाल और अलफेज के मकानों की नपती की। जांच के दौरान कुछ हिस्सा अवैध मिला।

बड़ी संख्या में लोग इकट्‌ठा हुए

शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे आरोपी विशाल और अलफेज के घर अतिक्रमण विरोध दस्ते के साथ प्रशासनिक और पुलिस अफसर पहुंच गए। सुरक्षा के लिहाज से दो थानों का पुलिस बल भी मौजूद रहा। पहले मकान खाली करवाए गए। इसके बाद बुलडोजर चलाकर अवैध हिस्से को ढहा दिया गया।

एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि जांच में विशाल और अलफेज के मकान का कुछ हिस्सा अवैध पाया गया था। तीसरे आरोपी आरिफ की संपत्ति का पता करवा रहे हैं। अगर वह भी अवैध पाया जाता है, तो कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *