Sunday, July 27, 2025
MPCRIME

एक्सप्रेस-वे पर महिला के साथ अश्लील हरकत करने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार  

BJP leader arrested for sexually abusing a woman on expressway
भाजपा नेता मनोहर धाकड़ ने महिला के साथ अश्लील हरकत की थी।

मंदसौर। मंदसौर जिले में दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर महिला मित्र के साथ अश्लील हरकत करने वाले भाजपा नेता मनोहर धाकड़ को पुलिस ने रविवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया है।

भाजपा नेता के दो वीडियो सामने आए थे। 13 मई की रात में एक वीडियो में वह महिला मित्र के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखा था, जबकि दूसरे में एक्सप्रेस-वे पर ही उसके साथ डांस करता दिखा था।

फिलहाल एसडीओपी दिनेश प्रजापति और टीआई आरसी डांगी उससे पूछताछ कर रहे हैं। वीडियो बनाने और सार्वजनिक करने के पीछे मकसद और इसमें शामिल लोगों की जांच की जा रही है।

वीडियो सामने आने के बाद 23 मई को मंदसौर के भानपुरा थाने में मनोहर धाकड़ और एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

BJP leader arrested for sexually abusing a woman on expressway

घर से मिली थी आरोपी मनोहर धाकड़ की कार

23 मई की रात पुलिस ने आरोपी मनोहर धाकड़ के गांव बनी में उसके घर दबिश देकर फुटेज में दिख रही कार बरामद की थी। हालांकि मनोहर धाकड़ तो नहीं मिला।

भानपुरा टीआई आरसी डांगी ने बताया कि वीडियो में नजर आ रही महिला की पहचान नहीं हो सकी है। मनोहर की गिरफ्तारी के बाद ही महिला की जानकारी सामने आएगी, उसके बाद उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।

BJP leader arrested for sexually abusing a woman on expressway

भाजपा नेता की पत्नी जिला पंचायत सदस्य

दरअसल, मंदसौर के बनी गांव के रहने वाले मनोहर धाकड़ की पत्नी वार्ड क्रमांक-8 से जिला पंचायत सदस्य है। 13 मई की रात के वीडियो में मनोहर धाकड़ दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर खड़ी सफेद कार (MP14CC4782) में एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिख रहे हैं। 8 लेन एक्सप्रेस वे पर लगे हाई सिक्योरिटी कैमरे में घटना कैद हुई है।

कांग्रेस ने हाईवे का गंगाजल से किया शुद्धिकरण

BJP leader arrested for sexually abusing a woman on expressway
कांग्रेस नेताओं ने रविवार को एक्सप्रेस-वे का शुद्धिकरण किया।

इधर, रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गरोठ क्षेत्र के टोल प्लाजा पहुंचकर गायत्री मंत्र का जाप किया। गंगाजल से एक्सप्रेस-वे का शुद्धिकरण कर विरोध जताया।

BJP leader arrested for sexually abusing a woman on expressway

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *