MP में बीजेपी ने 23 लोकसभा सीटों पर उतारे मंत्री-पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कर तलाशेंगे जिताऊ कैंडिडेट्स
भोपाल। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस में हलचल तेज है। दोनों ही पार्टियां जिताऊ कैंडिडेट्स खोज रही हैं। भाजपा ने प्रदेश की 23 लोकसभा सीटों पर मंत्री और पार्टी पदाधिकारी उतार दिए हैं।
रविवार देर रात बीजेपी के प्रमुख नेताओं की वर्चुअल मीटिंग हुई। इसमें अलग-अलग नेताओं को 23 सीटों की जिम्मेदारी दी गई। ये लोग पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कर मजबूत दावेदार तलाशेंगे। सोमवार से सभी नेता अलग-अलग लोकसभा क्षेत्र में जाकर रायशुमारी कर रहे हैं।
गुना में राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने की रायशुमारी
इसी कड़ी में सोमवार को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुरेश आर्य सोमवार गुना पहुंचे। यहां सर्किट हाउस में दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक रायशुमारी की गई। इस दौरान करीब 200 कार्यकर्ताओं/नेताओं ने राय दी। उन्होंने पर्ची पर तीन-तीन नाम लिखकर दिए। इनमें गुना जिले से 49, शिवपुरी से 64 और अशोकनगर जिले के 82 कार्यकर्ताओं ने पर्ची पर लिखकर तीन-तीन नाम सौंपे। शर्त थी कि कार्यकर्ता खुद का नाम नहीं दे सकता।
6 सीटों पर हो चुकी रायशुमारी
प्रदेश की 29 में से 6 लोकसभा सीटों पर पहले ही रायशुमारी हो चुकी है। स्थानीय स्तर पर सामने आए नामों के पैनल बनाकर केंद्रीय नेतृत्व को भेजे भी जा चुके हैं। इन 6 सीटों में मुरैना, दमोह, होशंगाबाद, सीधी, जबलपुर और कांग्रेस के कब्जे वाली छिंदवाड़ा सीट शामिल हैं।
28 सांसदों में बदल सकते हैं 21 चेहरे
वर्तमान में 28 सीटों पर बीजेपी के सांसद हैं। सूत्रों की मानें, तो भाजपा इन 28 में से 21 सांसदों के टिकट बदल सकती है।
हाल में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने इन सात सांसदों को उतारा था। इनमें से 5 सांसद चुनाव जीते थे। 2 सांसद हार गए थे। इन सातों सीटों पर पार्टी नए उम्मीदवार उतार सकती है। इनके अलावा, 14 और सांसदों के टिकट बदले जा सकते हैं।
कैंडिडेट्स की औसत आयु हो सकती है 50 साल
बीजेपी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि वैसे तो सारे क्राइटेरिया केंद्रीय नेतृत्व तय करता है। लेकिन अब तक जो चर्चा हुई है। उसके अनुसार लोकसभा प्रत्याशियों की औसतन आयु 50 साल रखी जा सकती है।