बीजेपी कैंडिडेट बोले- कमलनाथ-नकुलनाथ की बैंड बजा दूंगा नामांकन रैली में कहा-कोलकाला वाले का नहीं, पांढुर्णा देवगढ़ वालों का गढ़ है
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में पांढुर्णा से विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रकाश उइके का वीडियो सामने आया है। इसमें प्रकाश उइके पीसीसी चीफ कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ को चुनौती देते दिख रहे हैं। वे कह रहे हैं कि दोनों की बैंड बजा दूंगा। वीडियो एक दिन साेमवार का है, लेकिन मंगलवार को सामने आया है।
सोमवार को पांढुर्णा से भाजपा प्रत्याशी प्रकाश उइके पर्चा दाखिल करने गए थे। उन्होंने रैली भी निकाली। इस दौरान उन्होंने सभा को भी संबोधित किया।
क्या कहा प्रकाश उइके ने
‘बाप ने पांढुर्णा को पानी से वंचित किया। बेटा अब जिले से वंचित करने की बात कह रहा है। पांढुर्णा इनके बाप की जागीर नहीं है कि ये पांढुर्णा को जिला बनाने से रोक दे। आपका बेटा आपको वचन देता है कि मेरे जीते जी पांढुर्णा जिले को कोई ले जाकर बताए। मैं दोनों बाप-बेटों की बैंड बजा दूंगा। उनकी दम नहीं है कि वे पांढुर्णा आकर बता दे। मेरा जन्म पांढुर्णा में हुआ है। दोनों बाप-बेटों का जन्म कहां हुआ है, यह बताओ। कोलकाता वाले का यह गढ़ नहीं है, यह देवगढ़ वालों का गढ़ है।’
नकुलनाथ ने कहा था- सौंसर पांढुर्णा में शामिल नहीं होगा
गौरतलब है कि सांसद नकुलनाथ ने सौंसर में पांढुर्णा जिले को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस की सरकार बनेगी, तब सौंसर पांढुर्णा में शामिल नहीं होगा। कमलनाथ आपके ही विधायक रहेंगे।