ग्वालियर में बाइक को टक्कर मारी, दो स्टूडेंट को अगवा किया; मारपीट कर तीन घंटे बाद छाेड़ा

ग्वालियर। ग्वालियर में मंगलवार शाम दो छात्रों का बदमाशों ने अपहरण कर लिया। आरोपियों ने पहले छात्रों की बाइक को टक्कर मारी। इसके बाद छात्रों को कार में बिठा ले गए। उनकी मारपीट की। करीब तीन घंटे बाद कांचमिल इलाके में छोड़ गए। आधी रात में एसपी धर्मवीर सिंह ने छात्रों से पूछताछ की है।
मूलत: विजयपुर के रहने वाले लालू यादव (20) व सोनू यादव (19) दोस्त हैं। ग्वालियर के पड़ाव क्षेत्र में किराए से रहते हैं। यहां प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। मंगलवार शाम 7 बजे बाइक से दोस्त के घर जाने का कहकर निकले थे। दोनों इटालियन गार्डन पहुंचे। शाम करीब 7:30 बजे गार्डन के सामने से गुजरते समय लाल रंग की बिना नंबर की आई-20 कार सवारों ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। गाड़ी से उतरकर लालू और सोनू को पीटा और कार में डालकर ले गए। यहां मौजूद लोगों ने एक्सीडेंट के बाद मारपीट का मामला समझा।
Bike hit in Gwalior two students kidnapped
इस बीच, छात्रों के दोस्त ने परिजन व पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर कार की तलाश शुरू कर दी।

मारपीट के बाद रात 11 बजे छोड़ गए
तीन घंटे से पुलिस लाल रंग की कार तलाश रही थी। रात 11 बजे छात्र लालू यादव का परिजन को कॉल आया। कहा- वह कांचमिल के पास है। कार सवार युवक उसे यहां छोड़कर भाग गए हैं। पुलिस छात्रों को लेने कांचमिल पहुंची। छात्रों ने बताया कि उनकी पिटाई की गई है। दोनों के सिर में चोट भी लगी थी। पुलिस उन्हें लेकर थाने आई। एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने थाने पहुंचकर छात्रों से पूछताछ की।
Bike hit in Gwalior two students kidnapped
लड़की का है विवाद
पता चला है कि छात्रों और अपहरणकर्ताओं के बीच लड़की को लेकर विवाद है। एक महीने पहले भी लालू का कुछ लड़कों से झगड़ा हुआ था। पुलिस इस पॉइंट पर भी पूछताछ कर रही है।
Bike hit in Gwalior two students kidnapped