केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की कार से टकराई बाइक, एक की मौत; 3 बच्चे भी घायल
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर आते समय केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की कार बाइक से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार टीचर निरंजन चंद्रवंशी (35) की मौत हो गई। केंद्रीय मंत्री को मामूली चोट आई है। बाइक पर बैठे तीन बच्चे भी घायल हैं। हादसे के कुछ देर बाद प्रहलाद पटेल दूसरे वाहन से नरसिंहपुर निकल गए।
हादसा अमरवाड़ा के समीप मंगलवार शाम करीब 4 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि निरंजन चंद्रवंशी (35) निवासी भुला गांव हायर सेकेंडरी स्कूल में टीचर थे। शाम बच्चों के साथ पढ़ाकर लौट रहे थे। बाइक पर बेटा निखिल (7), संस्कार (10) और जतिन (17) भी बैठे थे।
बाइक रॉन्ग साइड थी। इसी दौरान सामने से आ रही केंद्रीय मंत्री की कार से आमने-सामने टक्कर हो गई। एएसपी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रहलाद पटेल को कोई चोट नहीं लगी है। केंद्रीय मंत्री नरसिंहपुर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। वह भाजपा के स्टार प्रचारक भी हैं।