भोपाल फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष ने युवक को बंधक बनाकर पीटा, प्राइवेट पार्ट पर लात मारी, केस दर्ज

भोपाल। भोपाल में फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष संजय जैन के खिलाफ हबीबगंज थाने में मारपीट का केस दर्ज किया गया है। दफ्तर के परिसर में कर्मचारियों के साथ युवक को बंधक बनाकर घसीटा और लात–घूंसे मारे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया था। वहीं, फार्मेसी काउंसिल के कर्मचारी की शिकायत पर युवक पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने और मारपीट का केस दर्ज किया गया है।
पीड़ित युवक ने जारी किया था वीडियो
पीड़ित ने शुक्रवार को वीडियो जारी किया था। इसमें रोते हुए कहा- मेरा नाम तुषार सोनारे है। फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष संजय जैन, केके यादव, गोपाल यादव और अन्य अधिकारियों ने मुझे पीटा है। घसीटकर अंदर ले गए। मेरे प्राइवेट पार्ट पर भी मारा, ब्लीडिंग हो रही है।
मुख्यमंत्री से गुहार है कि कार्रवाई करें। उसने कहा कि वारदात के वक्त मौजूद पुलिसकर्मी सिर्फ खड़ा देखता रहा।
Bhopal Pharmacy Council president beats youth after holding him hostage
सर्टिफिकेट साइन कराने गया था, होने लगी मारपीट
तुषार का कहना है कि पिछले एक महीने से सर्टिफिकेट पर डिजिटल साइन कराने के लिए काउंसिल के चक्कर काट रहा था। हर बार आज–कल की बात कहकर लौटा दिया जा। रजिस्ट्रार मैडम से शिकायत करने गया, तो वे लंच पर चली गईं। काफी समय तक इंतजार करता रहा।
शुक्रवार को एक बार फिर काउंसिल पहुंचा था। अधिकारी के केबिन में जाने लगा तो गार्ड ने रोक लिया। गार्ड ने उसका कॉलर पकड़कर धक्का दे दिया। जब खुद को छुड़ाया, तो गार्ड पीछे की ओर गिरकर चैनल से टकरा गया। इसके बाद स्टाफ बाहर आ गया। सभी उसे घेरकर पीटने लगे।

वीडियो बनाने को लेकर विवाद
तुषार ने बताया कि लगातार चक्कर लगाने के कारण निराश हो गया था। ऐसे में उसने अपनी और वहां मौजूद अन्य स्टूडेंट्स की आपबीती का वीडियो रिकॉर्ड किया। इसकी जानकारी जब अंदर मौजूद अधिकारियों को मिली, तो नाराज हो गए। वे बाहर आए और मारपीट करने लगे।
तुषार और उसके परिवार ने मुख्यमंत्री से मांग की थी कि फार्मेसी काउंसिल अध्यक्ष संजय जैन समेत केके यादव, गोपाल यादव और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज हो।
Bhopal Pharmacy Council president beats youth after holding him hostage
अध्यक्ष बोले- गार्ड को पीटा था
इधर, फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष संजय जैन का कहना है कि युवक को बाहर किसने पीटा, इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन उसने पहले गार्ड के साथ मारपीट की थी। गार्ड के सिर से खून बहने लगा था।
युवक ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। सरकार से फार्मेसी काउंसिल में विशेष सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए आवेदन दिया गया है।
टीआई संजीव चौकसे के मुताबिक गोपाल सिंह यादव की शिकायत पर तुषार सोनारे के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं, तुषार सोनारे की शिकायत पर जितेंद्र, संजय जैन और अज्ञात पर मारपीट, जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया गया है।
Bhopal Pharmacy Council president beats youth after holding him hostage
