Sunday, July 27, 2025
MPNation

कूनो में फॉरेस्ट फेस्टिवल से पहले दो चीते जंगल में छोड़े, सोमवार से टूरिस्ट कर सकेंगे दीदार 

श्योपुर। श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में रविवार को दो चीते जंगल में छोड़े गए। साेमवार से यहां फॉरेस्ट फेस्टिवल की शुरुआत हो रही है। फेस्टिवल में आने वाले पर्यटक इन चीतों का दीदार कर सकेंगे।

कूनो के अफसरों ने बताया, वायु और अग्नि नाम के दो चीतों को पारोंद इलाके के जंगल में छोड़ा गया है। अब ये अपने पसंदीदा जानवर का शिकार कर सकेंगे। जो पर्यटक अहेरा गेट से यहां घूमने आएंगे, वे इन चीतों को देख सकेंगे।

बता दें कि कूनो में अब तक अलग-अलग कारणों से तीन शावक समेत 9 चीतों की मौत हो चुकी है। इसके बाद चार महीने पहले वन्य जीव एक्सपर्ट की सलाह के बाद इन्हें खुले जंगल से पकड़कर क्वारेंटाइन बाड़े में रखा गया था।

Before the Forest Festival in Kuno, two leopards were released into the forest, tourists will be able to see them from Monday, kuno, sheopur, kalluram news, cheetah, forest festival
कूनो में पर्यटकों के लिए टेंट सिटी बनाई गई है।

टूरिस्ट्स के लिए बनाई टेंट सिटी
कूनो नेशनल पार्क में टिकटौली गेट के आगे टेंट सिटी बनाई गई हैं। इसमें 50 टेंट बनाए गए हैं। यहां आने वाले टूरिस्ट यहां ठहर सकेंगे। यहां रहने से लेकर खाने-पीने और जंगल सफारी के इंतजाम हैं। बेड, सोफा चेयर, डाइनिंग टेबल, लॉन में बैठकर टेंट सिटी के नजारे को देखने की व्यवस्था भी है।

म्यूजिक की व्यवस्था

यहां आने वाले मेहमानों के लिए यहां आकर्षक मेस, कैंटीन, म्यूजिक की व्यवस्था भी की गई है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पेंटिंग और सजावट की है। यह सिटी 10 साल तक यहीं रहने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *