Friday, December 13, 2024
MP

उज्जैन में बैंक मैनेजर की पत्नी 6वीं मंजिल से कूदी, मौत; नोट में लिखा- आपको फैमिली को नहीं लाना था, मिस यू…

उज्जैन। उज्जैन में बैंक मैनेजर की पत्नी ने बिल्डिंग की छठी मंजिल से छलांग लगा दी। वह सिर के बल गिरी। उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना मंगलवार देर रात 10.30 बजे की है। घटना के वक्त पति भी घर में ही थे। चीख सुनकर बिल्डिंग के लोग इकट्ठा हुए। घटनास्थल पर सुसाइड नोट भी मिला है। महिला ने लिखा- ‘ आप लोगों को फैमिली को नहीं लाना था। ये कदम उठाना आसान नहीं था, मिस यू…।’ पुलिस का मानना है कि पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने ये कदम उठाया है।

पुलिस के मुताबिक शिल्पा राजपूत (30) सात महीने पहले पति मोहित राजपूत के साथ इंदौर रोड हरी फाटक फोरलेन स्थित हाईराइज बिल्डिंग में रहने आई थी। शिल्पा वर्क फ्रॉम होम प्राइवेट जॉब करती थी। मोहित घट्टिया क्षेत्र स्थित यूको बैंक में मैनेजर हैं।

पुलिस को मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि- ‘मेरे लिए आसान नहीं था ये बिल्कुल, बहुत कोशिश की, फैमिली को नहीं लाना था आप लोगों को, मुझे कोई शिकायत नहीं है किसी से, आप लोग मुझे माफ करना, मिस यू।’ पुलिस को आशंका है कि पारिवारिक कारण ही मौत की वजह हो सकती है।

FSL अधिकारी प्रीति गायकवाड़ भी मौके पर पहुंचीं। महिला सिर के बल गिरी थी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस सुसाइड नोट की जांच करवाएगी। पता चला है कि दोनों सात महीने पहले किराए पर रहने आए, लेकिन किराएदार की सूचना पुलिस को नहीं दी थी।

पुलिस ने कमरा किया सील

दो साल पहले ही दोनाें की शादी हुई थी। मायका हातोद में बताया गया है। CSP सचिन परते ने बताया कि घटना को लेकर परिजन के बयान के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। पति फिलहाल कुछ कहने की स्थिति में नहीं है। पुलिस ने कमरा सील कर दिया है।

सात महीने पहले रहने आए किराएदार की भी सूचना नहीं दी

घटना के बाद पहुंची नीलगंगा पुलिस ने हाईराइज बिल्डिंग के मैनेजर विजय से सवाल किया कि संबंधित परिवार कब से रह रहा था। एसआई मकाश्रे को मैनेजर ने बताया कि छह-सात महीने पहले ही रहने आए थे। पुलिस ने पूछा कि किराएदार की सूचना दी थी या नहीं। इस पर मैनेजर ने कहा कि सूचना नहीं दे पाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *