इंदौर में रणजीत हनुमान की प्रभात फेरी में बजरंगदल कार्यकर्ता की हत्या, विवाद के बाद मारा चाकू
इंदौर। इंदौर में रणजीत हनुमान प्रभात फेरी में गुरुवार को बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। मामूली विवाद में आरोपी ने उसे चाकू मार दिया। चाकू उसके गले से श्वांस नली तक पहुंच गया। पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है। नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के बाद बजरंग दल कार्यकर्ता कमिश्नर कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए।
घटना सुबह करीब 7.30 बजे की है। प्रभात फेरी महू नाका से अन्नपूर्णा मंदिर की तरफ जा रही थी। महू नाका पर भीड़ थी। धक्का-मुक्की में पैर लगने के बाद गोमा के रहने वाले शुभम पिता नरेंद्र रघुवंशी का कुछ युवकों से विवाद हो गया। शुभम के दोस्तों ने बताया कि एक युवक ने उसके गले पर चाकू से वार कर दिया। उसके गले से खून निकला, तो सब घबरा गए। शुभम को जिला अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। शव को एमवाय अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने भागीरथपुरा के रहने वाले अनिकेत, शुभम और लोकेश को हिरासत में लिया है। वारदात के बाद भीड़ ने एक आरोपी की पिटाई कर दी। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। बजरंग दल के कार्यकर्ता पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए।
बिरयानी की दुकान लगाता था शुभम
शुभम मालवा मिल के पास बिरयानी की दुकान लगाता है। परिवार में एक छोटा भाई है। पिता भी शुभम के साथ काम में हाथ बंटाते हैं। उसके दोस्तों के मुताबिक गुरुवार को बाबा की यात्रा में चलने की बात हुई थी, जिसके बाद वे रणजीत हनुमान की यात्रा में शामिल होने आए थे।