रतलाम में असिस्टेंट कमांडेंट ने एक साथ डिप्रेशन की 50 गोलियां खाईं, सीनियर अफसरों पर प्रताड़ना का आरोप

रतलाम। रतलाम में असिस्टेंट कमांडेंट रामबाबू पाठक ने शुक्रवार सुबह सुसाइड की कोशिश की। उन्होंने डिप्रेशन की 50 गोलियां खा लीं। हालत बिगड़ने पर उन्हें प्राइवेट क्लिनिक लेकर गए। यहां से दोपहर रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इसके बाद उन्हें इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल भेजा गया है। वह जावरा में 24वीं बटालियन में पदस्थ थे।
पुलिस को एक पेज का नोट भी मिला है, जिसमें सीनियर अफसरों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है।
असिस्टेंट कमांडेंट की पत्नी और बेटी मुस्कान का कहना है कि लगातार ड्यूटी के चलते रामबाबू डिप्रेशन में थे। शुक्रवार सुबह वह बटालियन की परेड में शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने सुसाइड नोट फेसबुक पर पोस्ट किया था, जिसे बाद में डिलीट कर दिया।
Assistant Commandant in Ratlam consumed 50 depression pills at once
रोज कहते थे लाइफ खत्म कर लूंगा
मुस्कान ने बताया कि पिताजी डिप्रेशन में थे। साल 2020 से उनका इलाज भी चल रहा था। डॉक्टर ने ड्यूटी करने के लिए मना किया था, लेकिन विभाग ने उसे बहाना बताया। उन्होंने VRS लेने का भी विचार किया था। वो रोजाना बोलते थे कि मैं अपनी लाइफ खत्म कर लूंगा। यह बात एसपी को भी बताई थी।
वो एक हफ्ते से बहुत ज्यादा परेशान थे, इसीलिए उन्होंने जितनी टेबलेट्स घर पर रखी थीं, वो सब खा ली। उन्होंने एक नोट भी लिखा था, अब मैं नहीं काम करना चाहता, थक गया हूं।

बिना गलती विभागीय जांच, कुछ नहीं निकला
मुस्कान ने कहा कि हम डीजीपी से लेकर एडीजी तक से मिले, लेकिन कुछ नहीं हुआ। 23 बटालियन में बिना गलती के डिपार्टमेंटल इन्क्वायरी शुरू की गई। आखिरी में पता चला कि उनकी गलती नहीं थी। जब से इस बटालियन में आए, तब से यहां भी उन्हें वैसे ही प्रताड़ित किया जा रहा है। हम सबसे बोल-बोलकर थक गए कि उनकी तबीयत खराब है, लेकिन किसी ने नहीं सुना, जबकि हमारे पास सभी डॉक्यूमेंट्स हैं।
Assistant Commandant in Ratlam consumed 50 depression pills at once
अफसरों ने जानबूझकर 3 ACR खराब की
बेटी मुस्कान ने बताया कि मोहम्मद कुरैशी, कृष्णावेणी देशावतु, मिलिंद तानेश्वर, इरशाद वली, राहुल लोढ़ा, अमित तोलानी ने पिता को कभी चैन से नहीं जीने दिया। रामबाबू ने सुसाइड नोट में भी इन अधिकारियों का जिक्र किया है। मुस्कान ने बताया कि जानबूझकर उनकी तीन ACR (एनुअल काॅफिंडेशियल रिपोर्ट ) खराब कर दी गई। हमारे पास हर चीज की सबूत है। अगर मेरे पापा को कुछ हुआ, तो मैं किसी को नहीं छोड़ूंगी।
