Friday, December 13, 2024
MPUtility

गुरु पूर्णिमा पर खंडवा में दादाजी की समाधि पर मत्था टेकने पहुंचे, सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में दीक्षा समारोह

Arrived at Khandwa on Guru Purnima to pay obeisance at grandfather's Samadhi, initiation ceremony at Kubereshwar Dham, Sehore, Guru Purnima In Mp, Kalluram News, Today Updates,
खंडवा में दादा धूनी वाले के दरबार में हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में रविवार को गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है। इस मौके पर खंडवा में दादा धूनीवाले के दरबार में भी बड़ी संख्या में शिष्य पहुंच रहे हैं। दादाजी की समाधि पर मत्था टेक कर शिष्य ​​​​​​​धूनीमाई में आहूति दे रहे हैं। भक्तों की भीड़ को देखते हुए दादा के दरबार में आज विशेष पूजा या आरती नहीं की जाएगी।

इधर, सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में गुरु पूर्णिमा पर दीक्षा समारोह किया जा रहा है। भोपाल के करुणाधाम में सवा करोड़ मंत्रों की पूर्णाहुति के बाद गुरु पूजन किया जा रहा है। गुफा मंदिर में भी गुरु दीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मौके पर गो-सेवा की।

उज्जैन के सांदीपनि आश्रम, छतरपुर के बागेश्वर धाम, दतिया के पीठांबरा पीठ समेत प्रदेशभर में कई धार्मिक स्थान और चित्रकूट के गुरुकुलों में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जा रहा है।

Arrived at Khandwa on Guru Purnima to pay obeisance at grandfather’s Samadhi

बागेश्वर धाम पर करीब एक लाख से ज्यादा लोग पहुंचे

बागेश्वरधाम पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर करीब 1 लाख से अधिक श्रद्धालु धाम पहुंचे हैं। यहां पांच दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव चल रहा है। यह 18 जुलाई से 22 जुलाई तक जारी रहेगा।

Arrived at Khandwa on Guru Purnima to pay obeisance at grandfather's Samadhi, initiation ceremony at Kubereshwar Dham, Sehore, Guru Purnima In Mp, Kalluram News, Today Updates,
बागेश्वर धाम में भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।

धाम में गुरु दर्शन, पादुका पूजन में देश के कोने कोने से श्रद्धालु पहुंचे हैं। भीड़ को कंट्रोल करने और व्यवस्था बनाने के लिए बागेश्वर धाम में 4 जिले का पुलिस बल बुलाया गया है।

सतना के सोहावल में पादुका पूजन

सोहावल में महंत स्वामी आशुतोष अनंत प्रपन्नाचार्य ने बैकुंठवासी पूर्वाचार्य स्वामी संकर्षण दास महाराज और स्वामी रमागोविंदाचार्य महाराज की समाधि पर मत्था टेका। यहां पादुका पूजन भी किया। इसके बाद शिष्यों-अनुयायियों ने गुरु पूजन कर आशीर्वाद लिया।

Arrived at Khandwa on Guru Purnima to pay obeisance at grandfather’s Samadhi

भोपाल के करुणाधाम में गुरु पूजन

करुणाधाम में सवा करोड़ मंत्रों की पूर्णाहुति के बाद गुरु पूजन किया जा रहा है। गुफा मंदिर में भी गुरु दीक्षा का दौर चल रहा है। राजहर्ष कॉलोनी, कोलार स्थित श्री लक्ष्मी नारायण संस्कृत वेद विद्या गुरुकुलम में 80 बच्चों का जनेऊ संस्कार हुआ।

Arrived at Khandwa on Guru Purnima to pay obeisance at grandfather's Samadhi, initiation ceremony at Kubereshwar Dham, Sehore, Guru Purnima In Mp, Kalluram News, Today Updates,
मंदसौर में भीमा शास्त्री महाराज की कथा चल रही है।

कुबेरेश्वर धाम में दीक्षा समारोह

कुबेरेश्वर धाम में गुरु पूर्णिमा पर एक दिवसीय दीक्षा समारोह का आयेाजन किया जा रहा है। समिति की ओर से 25 क्विंटल शुद्ध घी की बूंदी का भोग लगाया गया है। 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा-व्यवस्था और ट्रैफिक की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

Arrived at Khandwa on Guru Purnima to pay obeisance at grandfather’s Samadhi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *