Friday, November 15, 2024
MPNation

फौजी बेटे का बुजुर्ग माता-पिता पर जुल्म, डंडों से पीटा, पेशाब पिलाई; रातभर घर से बाहर रखकर ठंडा पानी डालता रहा 

भोपाल। जिन माता-पिता ने पैदा किया। उसके लिए मंदिर की देहरी पर मन्नत मांगी। उसी बेटे ने बूढ़े माता-पिता पर जुल्म की इंतेहा कर दी। डंडे से पीटा। रात भर ठंड में घर से बाहर रखा। उन पर ठंडा पानी डालता रहा। हद तो तब हो गई, जब पिता को पानी के नाम पर पेशाब पिला दी। पिता की मूंछें भी काट दीं। 

मामला बैतूल जिले के मुलताई क्षेत्र के ग्राम टेमझिरा (ब) का है। गांव वालों ने बुजुर्ग दंपती को मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। मंगलवार शाम उन्हें बैतूल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पिता सर्जिकल वार्ड और मां ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है। पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 

बुजुर्ग दंपती का कहना है कि बेटा 65 लाख रुपए मांग रहा है। वह चार एकड़ जमीन बेचने के लिए दबाव बना रहा है। 

Army son tortured his elderly parents, beat them with sticks, made them drink urine; Kept outside the house overnight and kept pouring cold water on it, betul, MP news, crime, fauzi, kalluram news, today updates
पीड़ित मां को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पिता बोले- बेटा रातभर डंडे से मारता रहा

पीड़ित पिता ने बताया कि छोटा बेटा आर्मी में है। छुट्‌टी पर घर आया है। 10 दिसंबर की रात को नशे में धुत होकर घर आया। उसने रुपए मांगे। नहीं दिए, तो पत्नी और मुझसे मारपीट की। घर से निकाल दिया। हमारे बिस्तर पर भी पानी डालकर गीला कर दिया। इसके बाद दोनों पर ठंडा पानी डालता रहा। रातभर डंडे से मारता रहा। मारते हुए दोहराता- क्यों चोट लग रही है या नहीं लग रही। बदहवास होकर जब मैंने पानी मांगा, तो उसने एक बाल्टी में पेशाब कर दी। वही मुझे पिला दिया। इसके बाद मूंछें भी काट दीं।

गांववालों ने दंपती को बचाया

बड़ा बेटा नैनपुर में रहता है। घटना के बारे में पता चलते ही वह माता-पिता से मिलने आया। उसने बताया कि मुझे गांववालों से पता चला है कि रविवार देर रात मां भाई से बचकर गांव की तरफ भागी। ग्रामीणों की नजर पड़ी, तो उन्होंने मां को बचाया और कपड़े दिए। इसके बाद सुबह पिता को मुलताई थाने लेकर गए।

कानपुर में पोस्टेड है आरोपी बेटा

बुजुर्ग दंपती के दो बेटे और तीन बेटियां हैं। बड़ा बेटा नैनपुर में ठेके पर खेती लेकर गुजर बसर करता है। तीनों बेटियों की शादी हो गई है। बड़ी बेटी माता-पिता के पास अस्पताल में है। उसने बताया कि छोटा भाई उत्तर प्रदेश के कानपुर में 19 कुमाऊ रेजिमेंट में पोस्टेड है। उसकी अभी जनरल ड्यूटी है। तीन-चार दिसंबर को छुट्टी लेकर गांव आया है, तभी से माता-पिता के साथ मारपीट कर रहा है। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *