मान्यता 8वीं तक, एडमिशन 12वीं तक; सिरोंज के प्राइवेट स्कूलों में चल रही मनमानी
सिरोंज (रवि रघुवंशी): विदिशा जिले की सिरोंज तहसील के प्राइवेट स्कूल संचालक मनमानी कर रहे हैं। स्कूल संचालकों के पास आठवीं तक की मान्यता है। बावजूद 12वीं तक के बच्चाें को एडमिशन देकर पढ़ाई करवा रहे है। ऐसे में बच्चों का भविष्य अंधकार में है।
सूत्रों के मुताबिक कई स्कूल तो एक ही कमरे में संचालित हो रहे हैं, जबकि कुछ स्कूल एक ही बिल्डिंग में विभिन्न कक्षाएं चला रहे हैं। इस दौरान न तो बच्चों के लिए खेल मैदान है, न ही पर्याप्त सुविधाएं, और न ही उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए टीचर उपलब्ध हैं। कल्लूराम संवाददाता रवि रघुवंशी ने सूचना का अधिकारी के तहत शिक्षा विभाग से जानकारी निकाली।
Arbitrary behavior prevails in private schools of Siroj
नियमों का किया जा रहा उल्लंघन
इसमें पता चला कि संकुल केंद्र बामोरी क्षेत्र में भी कई ऐसे स्कूल हैं, जो नियमों का पालन किए बिना चलाए जा रहे हैं। प्राइवेट स्कूल संचालकों द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है, लेकिन संबंधित अधिकारियों की तरफ से ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही।
ये स्कूल कर रहे मनमानी
संस्कार पब्लिक स्कूल, ग्रीनबेली
ज्योति ज्ञानमंदिर स्कूल बमोरी शाला
ब्राइट फ्यूचर बमोरी साला बांग्ला चौराहा रोड पर
बीआरसी ओमप्रकाश रघुवंशी ने बताया कि अगर मान्यता आठवीं तक है, इससे ज्यादा की क्लास लग रही हैं, तो ऐसे प्राइवेट स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी।
Arbitrary behavior prevails in private schools of Siroj