Sunday, July 27, 2025
MP

लव मैरिज से नाराज पिता ने बेटी के ससुर को मारी गोली, घर में घुसकर किया हमला

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक शख्स ने बेटी के ससुर को गोली मार दी। वह बेटी के लव मैरिज से नाराज था। आरोपी ने कुछ लोगों के साथ घर में घुसकर हमला कर दिया। गोली बुजुर्ग के पैर में लगी है। घायल बुजुर्ग को कोलारस के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामला कोलारस थाना क्षेत्र के नेतवास गांव में गुरुवार सुबह का है। घायल रामस्वरूप रावत ने बताया कि अलसुबह 5 बजे तीन बाइक पर 6 लोग घर पहुंचे थे। परिवार के सभी सदस्य कमरों में सोए हुए थे। वो घर की पहली मंजिल पर सो रहे थे। कमरे का दरवाजा खुला था।

ऐसे में सभी 6 लोग कमरे में आ गए। इनमें बेटे लवकुश का ससुर राधे रावत और उसके साथ धीनु रावत, बिंदा रावत, भारत रावत, नेताराम रावत, सुरेश रावत शामिल हैं। सभी ने मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया तब ही राधे रावत ने पिस्टल से निकाल कर मुझ पर फायर कर दिया। उसने 3-4 फायर किए और फिर सभी वहां से भाग गए।

कोलारस थाना प्रभारी जीतेन्द्र मावई का कहना है कि शिकायत पर 6 लोगों के खिलाफ मारपीट सहित हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

बेटी भागकर की थी शादी

जानकारी के मुताबिक नेतवास के रहने वाले रामस्वरूप रावत (65) के बेटे लवकुश रावत ने एक महीने पहले देहात थाना क्षेत्र के बामौर गांव की रहने वाली एक लड़की से भागकर लव मैरिज की थी, जबकि लड़की के परिजन इसके लिए राजी नहीं थे। लवकुश अपने गांव नेतवास में ही रह रहा था। बताया गया कि लवकुश का बामौर गांव में आना-जाना लगा रहता था इसी दौरान लवकुश की मुलाकात लड़की से हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *