भोपाल में अधूरे आवास पर फूटा गुस्सा, नगर निगम कमिश्नर चैंबर के बाहर बजाए ढोल-नगाड़े, टॉवर पर चढ़े लोग
भोपाल। भोपाल में नगर निगम के प्रोजेक्ट के अधूरे आवास पर शुक्रवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने नगर निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण के आईएसबीटी स्थित कार्यालय में चैंबर के बाहर बैठकर नारेबाजी की। लोगों ने ढोल-नगाड़े भी बजाए। करीब 5 घंटे चले प्रदर्शन के दौरान कमिश्नर के नहीं पहुंचे, तो कुछ लोग टावर पर भी चढ़ गए।
प्रदर्शनकारी कमिश्नर से मिलने की बात पर अड़े थे। उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द मकान नहीं मिले, तो तालाबंदी की जाएगी। बाद में कमिश्नर हरेंद्र नारायण ने मौके पर पहुंचकर तीन महीने में पजेशन दिए जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद शाम करीब 4 बजे मामला शांत हो सका।
गौरतलब है कि भोपाल में बाग मुगालिया, गंगानगर, 12 नंबर और राहुल नगर प्रोजेक्ट में लोगों ने घरों की बुकिंग कराई है। कई साल बाद भी उन्हें पजेशन नहीं दिया गया है। ऐसे में लोगों पर दोहरी मार पड़ रही है।
Anger erupted over incomplete housing in Bhopal
सभी हितग्राही शुक्रवार सुबह 11.30 बजे आईएसबीटी स्थित निगम ऑफिस पहुंचे। उन्होंने परिसर में प्रदर्शन शुरू कर दिया। ढोल-नगाड़े बजाए और नारेबाजी की। इसके बाद वे कमिश्नर नारायण के चैंबर के बाहर बैठ गए थे।
यह भी पढ़ें-
विधायक समेत 6 यात्रियों को जबलपुर लेकर पहुंचा पीएम श्री विमान
प्रोजेक्ट में शुरू से ही अनियमितता
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि निगम की ओर से शुरू से ही अनियमितता की गई है। जिन ठेकेदारों को ठेके दिए, वे ब्लैक लिस्टेड थे। पैसे लेने के बाद काम छोड़ दिया। लोन लेकर पैसा भरा। किराया और मकान की किश्त दोनों दे रहे हैं। हम इलाज तक ठीक से नहीं करा पा रहे। बच्चों के भविष्य की चिंता होने लगी है।
Anger erupted over incomplete housing in Bhopal
कमिश्नर नहीं पहुंचे तो टॉवर पर चढ़े लोग
दोपहर 3 बजे तक निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण के नहीं आने पर हितग्राही टॉवर पर चढ़ गए। हालांकि, साथियों ने समझाइश देकर कुछ देर में ही उतार लिया।
एक साल से चॉइस फिलिंग नहीं
हितग्राही रामविलास उलमरिया ने बताया कि अप्रैल 2023 में फ्लैट बुक किया था। पहले आओ पहले पाओ का प्रावधान के तहत 22 लाख रुपए दिए, लेकिन आज तक मकान की चॉइस फिलिंग नहीं हुई। कई बार नगर निगम कार्यालय के चक्कर काट चुके हैं। कोई सुनने को तैयार नहीं।
विजयलक्ष्मी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवासीय योजना के अंतर्गत 12 नंबर स्टाॅप के पास घर बुक किया था। घर लेते समय हमें आश्वासन दिया गया था कि एक साल के अंदर पजेशन मिल जाएगा, पर अभी तक काम अधूरा है। काम की गति स्लो है। हमें लोन एवं किराया दोनों देने के कारण आर्थिक परेशानी से भी जूझना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें-
अवैध खनन के आरोप में बीजेपी मंडल अध्यक्ष समेत 3 पर FIR
Anger erupted over incomplete housing in Bhopal
2017 में हुई थी शुरुआत
भोपाल में 12 नंबर बस स्टाॅप पर पीएम आवास योजना के अंतर्गत 2017 में प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई थी। दो साल में प्रोजेक्ट पूरा होना था। इसके तहत MIG 216, LIG 576 और EWS 1008 फ्लैट बनाए जाने हैं। निगम ने 2017 में ही बड़ा इवेंट कर बुकिंग की थी।