Friday, December 13, 2024
MP

धार में एंबुलेंस-बाइक की आमने-सामने टक्कर, तीन दोस्तों की मौत; महेश्वर से लौटने के दौरान हादसा

Ambulance-bike collide head-on in Dhar, three friends killed; Accident while returning from Maheshwar, Dhar, Accident, Today Updates, Kalluram News
तीनों दोस्तों की हादसे में मौत हो गई।

धार। धार में जननी 108 एंबुलेंस और बाइक की आमने-सामने से टक्कर में तीन लाेगाें की मौत हो गई। बाइक सवार दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हुई , जबकि अन्य ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना के बाद एंबुलेंस ड्राइवर भाग निकला।

हादसा जिले के मनावर-खलघाट रोड पर शनिवार रात करीब 8.30 बजे हुआ। बाकानेर पुलिस ने मामला दर्ज कर एंबुलेंस ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

Ambulance-bike collide head-on in Dhar

पुलिस के मुताबिक मनावर से बाकानेर जा रही एंबुलेंस क्रमांक CG04 N Z6067 ने कोलीपुरा गांव में बाइक नंबर MP09 V B7778 को सामने से टक्कर मार दी। बाइक सवार कान्हा मुवेल (20) और राकेश निंगवाल (22) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाबू रुखडिया (25) गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों शव और घायल को मनावर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद बाबू को बड़वानी जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई।

Ambulance-bike collide head-on in Dhar

108 जननी एंबुलेंस के जिला मैनेजमेंट अधिकारी रुपेश डांगी ने बताया कि जांच कर रहे हैं कि एंबुलेंस मरीज लेने बाकानेर गई थी या किसी अन्य काम से। ड्राइवर से संपर्क करने का भी प्रयास कर रहे हैं।

कुछ घंटे पहले बनाया था वीडियो

बाकानेर पुलिस चौकी के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर गोरेलाल शुक्ला ने बताया कि तीनों युवक 5 अन्य दोस्तों के साथ महेश्वर घूमने गए थे। हादसे के कुछ घंटे पहले राकेश ने इंस्टाग्राम अकाउंट से सोशल मीडिया पर महेश्वर की नर्मदा नदी में बोटिंग और बाइक से लौटने का वीडियो शेयर किया है। राकेश की सगाई हो चुकी है। कान्हा 12वीं का छात्र था।

Ambulance-bike collide head-on in Dhar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *